×

श्रमिकों के लिए तय की गई मजदूरी की नई दरें, जानें अब किसे कितने रुपये मिलेंगे

Location: Bhopal                                                 👤Posted By: Admin                                                                         Views: 145018

Bhopal: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मजदूरों की अलग-अलग केटेगिरी के मुताबिक उन्हें मिलने वाली मजदूरी की नई दरें घोषित की गई हैं। जिनमें उच्च कुशल, कुशल, अकुशल और अर्द्धकुशल श्रमिकों के लिए श्रमायुक्त मध्यप्रदेश द्वारा स्वीकृत नई दरों के आधार पर जिला कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने ये नई दरें घोषित की हैं। ये दरें सभी कार्यालयों में नियुक्त श्रमिकों के लिए 1 अप्रैल से लेकर 30 सितंबर की अवधि के लिए घोषित की गई हैं।

जिला कलेक्टर सिंह द्वारा घोषित महंगाई भत्ते की दरों के मुताबिक अब 1 अप्रैल 2024 से अगले 6 महीने के लिए अकुशल श्रमिकों को न्यूनतम मूल वेतन प्रतिमाह 9575 रुपये अथवा प्रतिदिन 319.17 रुपये के अलावा 2225 रुपये प्रतिमाह अथवा 74.17 रुपये प्रतिदिन दर से परिवर्तनशील महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इस तरह अकुशल श्रमिकों को 11800 रुपये प्रतिमाह अथवा 393 प्रतिदिन दर से भुगतान किया जाएगा।

इसी तरह अर्द्धकुशल श्रमिकों को न्यूनतम मूल वेतन प्रतिमाह 10571 रुपये अथवा प्रतिदिन 352.37 रुपये, के अलावा 2225 रुपये प्रतिमाह अथवा 74.17 रुपये प्रतिदिन दर से परिवर्तनशील महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इस तरह अर्द्धकुशल श्रमिकों को 12796 रुपये प्रतिमाह अथवा 427 प्रतिदिन दर से भुगतान किया जाएगा।

Share

Related News

Latest News

Global News