×

श्री दीपक सक्‍सेना विधान सभा के प्रोटेम स्‍पीकर हुये

Location: Bhopal                                                 👤Posted By: Digital Desk                                                                         Views: 1844

Bhopal: 02 जनवरी 2019। राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा आज दोपहर 01:00 बजे पंद्रहवीं विधान सभा के चौथी बार के वरिष्‍ठ विधायक पूर्व मंत्री श्री दीपक सक्‍सेना को प्रोटेम स्‍पीकर की शपथ दिलाई गई। शपथ समारोह में प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री कमलनाथ, मंत्रिगण सर्वश्री आरिफ अकील, जयवर्धन सिंह, इमरती देवी, उमंग सिंगार, पी.सी. शर्मा उपस्थित थे। शपथ समारोह का संचालन मध्‍यप्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री ए.पी. सिंह द्वारा किया गया।

श्री दीपक सक्‍सेना ने शपथ समारोह के पूर्व विधान सभा पहुंच कर विधायक पद की औपचारिकताएं पूर्ण की। इस अवसर पर विधान सभा प्रमुख सचिव ने श्री सक्‍सेना का स्‍वागत किया।



शपथ ग्रहण समारोह के पश्‍चात् प्रोटेम स्‍पीकर श्री सक्‍सेना एवं मुख्‍यमंत्री कमलनाथ मध्‍यप्रदेश विधान सभा पहुंचे। मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने विधान सभा स्थित मुख्‍यमंत्री कक्ष एवं कार्यालय का अवलोकन किया। प्रोटेम स्‍पीकर श्री सक्‍सेना ने विधान सभा के अध्‍यक्ष कक्ष में पहुंच कर पदभार ग्रहण किया इस दौरान विधान सभा के प्रमुख सचिव सहित विधान सभा के वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्थित थे।



श्री सक्‍सेना 1993 में दसवीं विधान सभा के सदस्‍य एवं राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी रहे। वर्ष 1998 में ग्‍यारहवीं विधान सभा के सदस्‍य एवं मंत्री लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी रहे। वर्ष 2008 में तीसरी बार विधान सभा सदस्‍य निर्वाचित हुये। वर्ष 2018 में पंद्रहवीं विधान सभा में चौथी बार सदस्‍य निर्वाचित होकर मध्‍यप्रदेश विधान सभा के आज प्रोटेम स्‍पीकर बने हैं।

Related News

Latest News

Global News