×

वॉट्सऐप की टक्कर में गूगल ने लॉन्च किया नया मेसेजिंग ऐप- Allo

Location: नई दिल्ली                                                 👤Posted By: Digital Desk                                                                         Views: 19176

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐसिस्टेंट फीचर के साथ आया गूगल का नया मैसेंजर Allo

टेक्नॉलोजी दिग्गज गूगल ने अपना इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Allo लॉन्च कर दिया है. आज से यह ऐप एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.



आने वाले दिनों में संभव है कि यह व्हाट्सएप पर भारी पड़े. क्योंकि गूगल अपने सर्च इंजन का यूज करके इसे दूसरे मैसेंजर से स्मार्ट बनाने की कोशिश करेगा. इसमें दिए गए कुछ खास फीचर्स दूसरे किसी मैसेंजर में आपको नहीं मिलते.



ऐसे करता है काम

सबसे पहले इसे इंस्टॉल करने के बाद आपसे आपका फोन नंबर दर्ज करने को कहा जाएगा . इसके बाद आपके बाद आपको प्रोफाइल फोटो सेट करने को कहा जाएगा. हालांकि इसे आप स्किप कर सकते हैं. यहां आपको अपना नाम दर्ज करना है और यह आपके जीमेल अकाउंट से जुड़ जाएगा.



इन स्टेप्स के बाद इसकी होम स्क्रीन दिखेगी जहां तीन ऑप्शन दिखेंगे. पहले सेंड मैसेज, दूसरा स्टार्ट ग्रुप चैट और तीसरा गूगल ऐसिस्टेंट का ऑप्शन है.

स्मार्ट रिप्लाई फीचर

इसके जरिए आप किसी मैसेज का तेजी से रिप्लाई कर सकते हैं. इसमें रिपालाई करने के लिए आपको कई सजेशन मिलेंगे जिसे टैप करके जवाब दे सकते हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए यह समझ लेगा कि सेंडर ने आपको क्या भेजा है. उदाहरण के तौर पर आपके दोस्त ने किसी पालतू जानवर की फोटो भेजी तो आपको Cute सेंड करना का ऑप्शन आएगा. टैप करते ही सेंड हो जाएगा. इसके अलावा कई पहले से तैयार जवाब बने हुए मिलेंगे.



खास है गूगल ऐसिस्टेंट फीचर

गूगल ऐसिस्टेंट पर क्लिक करेंगे तो यहां एक कनवर्सेशन खुल कर आएगा . यहां आप सीधे गूगल के चैट बॉट से बातचीत कर सकते हैं. सबसे पहले ये आपको बताएगा कि यह आपका लोकेशन यूज करेगा. इसके बाद अब इसे इजाजत देंगे तो यह कई तरह की जानकारी देगा.



यहां आपको कई कैटेगरी मिलेगी जिसमें वेदर, गेम, स्पोर्ट्स, फन, गोइंग आउट और ट्रांसलेशन जैसे ऑप्शन मौजूद हैं. उदाहरण के तौर पर आपको किसी स्पोर्ट् का स्कोर जानना है तो आप यहां Game पर क्लिक करेंगे. इसके बाद गूगल का ऐसिस्टेंट 7 ऑप्शन देगा जिनमें स्कोर, टीम शेड्यूल, स्पोर्ट्स न्यूज जैसी जानकारियां होंगी. आपको यहां से जो भी जानकारी लेनी है मांग सकते हैं.



फोटोज, इमोजी और स्टीकर्स

चैट के दौरान गूगल ऐलो पर टेक्स्ट और इमोजी को जितना चाहें बड़ा करके भेज सकते हैं. फोटो में भी एडिटिंग कर सकते हैं. इसके अलावा गूगल ने मशहूर कलाकारों के साथ मिलकर 25 कस्टम स्टीकर्स बनाएं हैं जिसे आप यूज कर सकते हैं.



कंपनी ने इसे काफी सिंपल बनाने की कोशिश की है इसलिए यूजर इंटरफेस साधारण लगेगा. नीचे की तरफ एक पेज दिखेगा जिसे क्लिक कर के आप किसी से बात चीत करना शुरू कर सकते हैं.



प्रीवेसी के लिए इनकॉग्निटो मोड

अगर आपको प्रिवेसी चाहिए तो ऐलो में एक इन्कॉग्निटो मोड दिया गया है. इसमें किए गए तमाम ट्रांसपोर्ट लेयर सिक्योरिटी के जरिए एन्क्रिप्टेड होते हैं. इसके अलावा इसमें किए गए चैट्स एंड टु एंड एन्क्रिप्टेड होंगे.

Related News

Latest News

Global News