×

खनिज विभाग ने लगाया 18 लाख रुपए का जुर्माना, वसूली के लिए दिया नोटिस

Location: Bhopal                                                 👤Posted By: DD                                                                         Views: 17763

Bhopal: 17 मई 2017, हबीबगंज स्टेशन परिसर में अनुमति से 18 हजार घनफीट अधिक खुदाई कर बंसल कंपनी ने कामर्शियल कॉम्पलेक्स के बेसमेंट का निर्माण करने के मामले में की गई जांच में पुष्टि होने पर कंपनी द्वारा इसे स्वीकार करने के बाद खनिज विभाग ने 18 लाख रुपए खनिज रायल्टी जमा करने का नोटिस थमा दिया है। खनिज विभाग ने कंपनी को नोटिस मंगलवार को जारी किया है।



जिला खनिज अधिकारी राजेंद्र सिंह परमार ने बताया कि कंपनी पर यह जुर्माना रायल्टी राशि जमा न कराने के चलते किया गया है। कंपनी के लोगों ने जांच अधिकारियों को मौके पर मुरम व कोपरा का ढेर भी दिखा दिया है। इससे अवैध रूप से उत्खनन की पुष्टि नहीं हो रही है। इसके चलते यह जुर्माना तय किया गया है।



यह है मामला

बंसल पाथवे हबीबगंज लिमिटेड हबीबगंज स्टेशन परिसर में कमर्शियल कॉम्पलेक्स के बेसमेंट निर्माण के लिए कोपरा और मुरम की खुदाई कर रहा है। यहां तीन बेसमेंट के निर्माण के लिए कुल 80 हजार घनफीट की खुदाई की जानी है, लेकिन कंपनी ने सिर्फ 2 हजार घनफीट खुदाई की ही मंजूरी खनिज विभाग से ली। बंसल ग्रूप ने सिर्फ खुदाई और खनिज पदार्थ को दूसरे स्थान पर जमा करके रखने के लिए परिवहन की मंजूरी ली थी। इस खनिज को रेलवे के निर्माण कार्य में इस्तेमाल करने की बात कही गई है, लेकिन इस खनिज को 2 रुपए घनफीट की दर से बाजार में बेचा जा रहा है। जब इस मामले की शिकायत हुई तो खनिज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अरविंद वाजपेई और जिला खनिज अधिकारी आरएस परमार ने मौके की जांच की। इसमें पता चला कि 2 हजार घनफीट की मंजूरी की तुलना में 10 गुना यानि 20 हजार घनफीट से अधिक खुदाई मौके पर की गई है। जांच में प्राइवेट डंपर संचालक कोपरा भरकर ले जाते मिले थे। हालांकि कंपनी के अधिकारियों ने कोपरा व मुरम का स्टॉक दिखाने के बाद जांच दल ने अवैध उत्खनन के मामले को रायल्टी चोरी में बदल दिया है और रायल्टी वसूली की जा रही है।



Related News

Latest News

Global News