×

पद्मभूषण तो पहले ही मिल जाना चाहिए था

Location: नई दिल्ली                                                 👤Posted By: Admin                                                                         Views: 19635

नई दिल्ली: ओलंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाले भारत के पहले पहलवान सुशील कुमार का मानना है कि उन्हें हर चीज़ देर से और बहुत मेहनत करने के बाद मिलती है.



पद्मभूषण के लिए नामित किए जाने के बाद सुशील कुमार ने बातचीत में कहा, "पिछले साल ही पद्मभूषण मिल जाना चाहिए था, पर कोई बात नहीं देर आए दुरुस्त आए."

सुशील कुमार को पिछले साल भी पद्मभूषण के लिए नामित किया गया था.



दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा, "अगर अवार्ड नहीं भी मिलता, तब भी मैं देश की सेवा करता रहूंगा."



रियो ओलंपिक के बारे में पूछे जाने पर वो कहते हैं, रियो जाने का मौका नहीं मिला जिसका मलाल है जो ज़िंदगीभर रहेगा.

डोपिंग मामले में फंसे पहलवान नरसिंह यादव के बारे में पूछे जाने पर वो कहते हैं, "मैं नरसिंह का सपोर्ट करता हूं, नरसिंह को अपना ध्यान रखना चाहिए था. यहाँ बात देश की थी, हम सब उनके साथ हैं."



- बीबीसी हिन्दी

Tags

Related News

Latest News

Global News