×

बैंकों में आज हड़ताल एटीएम भी रहेंगे बंद

Location: 1                                                 👤Posted By: Admin                                                                         Views: 18370

1: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर 29 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है. बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. हड़ताल के दौरान बैंकों में ताला तो लटका ही रहेगा, साथ में एटीएम भी बंद रहेंगे. यूनियन की ओर से विभिन्न जगहों पर बैंक शाखाओं के सामने प्रदर्शन किया जायेगा. बैंक और एटीएम बंद रहने की स्थिति में लगभग 150 करोड़ रुपये तक का कारोबार प्रभावित होने की संभावना है. यूनियन के अधिकारियों ने हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया है. यूनियन के भागलपुर जिला सचिव अरविंद रामा ने बताया कि हड़ताल में जिले भर के बैंकों के लगभग 500 अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे.

भारत सरकार द्वारा आर्थिक सुधार एवं बैंकिंग सुधार के नाम पर बैंककर्मी के हित के खिलाफत वाले निर्णय के विरोध में यह बंद है.

ये यूनियन होंगे शामिल

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के अंतर्गत नौ यूनियन जिसमें कर्मचारी यूनियन के पांच (ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन, नेशनल कंफेडरेशन ऑफ बैंक यूनियन, बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, नेशनल आर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर, इंडियन नेशनल बैंक इंप्लाइज फेडरेशन) और ऑफिसर यूनियन के चार (ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर कांफेडरेशन, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर कांफेडरेशन, नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक) ऑफिसर शामिल हैं.हड़ताल में शामिल रहेंगे ये बैंक

बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूको बैंक, देना बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सिंडिकेट बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, यूनियन बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, विजया बैंक, साउथ इंडियन बैंक, कर्नाटक बैंक, विदेशी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं को-ऑपरेटिव आदि बैंक शामिल हैं.

हड़ताल के पूर्व संध्या बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन

हड़ताल के पूर्व संध्या बैंक कर्मियों ने राधा रानी सिन्हा रोड स्थिति बैंक ऑफ इंडिया व इलाहाबाद बैंक के आंचलिक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. सभा के दौरान प्रशांत कुमार मिश्रा ने हड़ताली मुद्दों पर अपनी बात रखी. आइबीए व वित्त विभाग के अड़ियल रुख की निंदा की गयी. साथ ही हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया गया. उन्होंने बताया कि हड़ताल के दौरान सभी बैंक एवं उनके एटीएम बंद रहेंगे. यूनियन के अरविंद रामा ने बताया कि 26 जुलाई को मुख्य श्रमायुक्त के समक्ष आइबीए व वित्त विभाग के पदाधिकारी व यूएफबीयू के नौ संगठन के सदस्य समझौता के लिए उपस्थित हुए. लेकिन वार्ता असफल हो गयी. इस वजह से बाध्य होकर यूएफबीयू को एक दिवसीय हड़ताल में जाना पड़ा. मौके पर दीपनारायण, गोपेश कुमार, ओपी तिवारी, अजय कुमार, पप्पू, नकूल रजक, राजेश चौधरी, सुबोध, सुनील तांती, एसएन झा आदि उपस्थित थे. गुरुवार को हड़ताल की पूर्व संध्या पर बैंककर्मी व अधिकारी हड़ताल के समर्थन में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के समक्ष से शाम 5.30 बजे जुलूस निकालेंगे.

Tags

Related News

Latest News

Global News