×

कटनी में अब नहीं बन सकेगी हवाई पट्टी...

Location: भोपाल                                                 👤Posted By: prativad                                                                         Views: 558

भोपाल: 9 मई 2023। प्रदेश के कटनी नगर के मझगवां में अब हवाई पट्टी नहीं बन सकेगी। इसका कारण यह है कि मझगवां में हवाई पट्टी के लिये जो भूमि चिन्हित की गई थी उसके आसपास माईनिंग के पट्टे हैं जहां निरन्तर खनन चलता रहता है। इससे हवाई पट्टी बनाने के मानकों का उल्लंघन होता है। कटनी जिला कलेक्टर से इसकी रिपोर्ट आने पर भोपाल स्थित विमानन विभाग ने कटनी में हवाई पट्टी बनाना संभव नहीं है, का निर्णय ले लिया है।

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले घोषणा की थी कि कटनी में हवाई पट्टी बनाई जायेगी। लेकिन अब इसके पालन में विमानन विभाग ने लिख दिया है कि खनन पट्टे होने के कारण यह हवाई पट्टी बनाना संभव नहीं है। दरअसल कटनी देश का महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन है। जंक्शन में होने के साथ ही देश के प्रमुख शहरों से रेल

कनेक्टिविटी है। कटनी से मप्र के दो टाइगर रिजर्व बांधवगढ़ एवं पन्ना तक पहुंचने के लिए सुलभ मार्ग है। इसके अलावा, वर्तमान में कटनी में किसी को इमरजेंसी में बेहतर इलाज की जरुरत पड़ जाए तो एयर एंबुलेंस से बड़े शहरों तक जल्दी पहुंचाना संभव नहीं है। कटनी में हवाई पट्टी निर्माण के बाद नागपुर, मुंबई, दिल्ली व दूसरे शहरों तक

पहुंचने में समय की बचत होती। इसी कारण से यहां हवाई पट्टी बनाने की मांग उठी थी परन्तु अब यहां हवाई पट्टी बनाने से विमानन विभाग ने अपने हाथ खींच लिये हैं। विमानन विभाग का तर्क है कि कटनी के पास जबलपुर है जोकि करीब 94 किमी दूर है और जबलपुर में हवाई सुविधायें उपलब्ध हैं।


- डॉ. नवीन जोशी


Madhya Pradesh, प्रतिवाद समाचार, प्रतिवाद, MP News, Madhya Pradesh News, <br />
Hindi Samachar, prativad.com

Related News

Global News