भोपाल: 12 मई 2023। प्रदेश के पन्ना टाईगर रिजर्व में अब हीरे की खोज होगी। यह खोज भारत सरकार का सार्वजनिक उपक्रम नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन हैदराबाद करेगा। मप्र सरकार ने उसे इसकी अनुमति प्रदान कर दी है। अब इस मंजूरी का प्रस्ताव राष्ट्रीय वन्यप्राणी बोर्ड में जायेगा जहां से स्वीकृति मिलने पर उक्त कंपनी हीरे की खोज प्रारंभ कर सकेगी।
हीरे की खोज पन्ना टाईगर रिजर्व के किशनगढ़ बफर जोन के अंतर्गत हथनीतोड़ पहाड़ ब्लाक में होगी। कंपनी यहां की 0.70 हैक्टेयर वन भूमि में 4 इंच व्यास के कुल सात नग बोर होल करेगी। वन विभाग ने उक्त क्षेत्र के संबंध में दी गई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उक्त वन क्षेत्र 0.4 घनत्व का मिश्रित वन है और उक्त बोर होल किये जाने से कोई वृक्ष प्रभावित नहीं होगा बल्कि सिर्फ झाडिय़ां प्रभावित होंगी। उक्त क्षेत्र में नीलगाय, जंगली सूअसर, खरगोश एवं बाघ तथा तेंदुआ आदि वन्यप्राणी पाये जाते हैं परन्तु बोर होल से इन पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा। हालांकि इस वन क्षेत्र में बाघिन पी-222 का विचरण रहता है परन्तु कंपनी पर्याप्त उपाय कर बोर होल कर सकती है।
वन विभाग से मिली अनुमति अनुसार, अब उक्त कंपनी को बोर होल करने हेतु नियमानुसार नेट प्रेजेंट वेल्यु एवं अन्य शुल्क अदा करने होंगे। वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार का सिविल स्ट्रक्चर निर्मित नहीं किया जायेगा। बोर होले के दौरान मशीनों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को अधिक से अधिक न्यून रखा जायेगा।बोर होल परियोजना की लागत का 2 प्रतिशत मप्र टाईगर फाउंडेशन सोसायटी के पास जमा किया जायेगा।
- डॉ. नवीन जोशी
अब पन्ना टाईगर रिजर्व में हीरे की खोज होगी
Location:
भोपाल
👤Posted By: prativad
Views: 713
Related News
Latest News
- पाँच आँखें खुफिया समूह गुप्त क्लाउड विकसित कर रही हैं
- रूस में गूगल पर पृथ्वी की कुल संपत्ति से भी बहुत अधिक ($2.5 डेसीलियन) का जुर्माना ठोका
- अल्फाबेट ने अनुमानों को पार किया, AI और क्लाउड से तिमाही में मजबूत प्रदर्शन
- तत्काल अवसर: भारत के नए वीएफएक्स कलाकारों के लिए सुनहरा मौका
- जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना
- चीनी हैकरों द्वारा अमेरिकी राजनेताओं को निशाना बनाया गया