×

मध्यप्रदेश विधान सभा की वित्तीय एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के कल्‍याण संबंधी समितियों का गठन

prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद
Location: Bhopal                                                 👤Posted By: प्रतिवाद                                                                         Views: 18026

Bhopal: 27 मार्च, 2017,मध्यप्रदेश विधान सभा द्वारा वर्ष 2017-2018 की अवधि के लिये लोक लेखा, प्राक्‍कलन, सरकारी उपक्रमों संबंधी,

स्‍थानीय निकाय एवं पंचायतीराज लेखा और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के कल्‍याण संबंधी समितियों के निर्विरोध निर्वाचन उपरांत विधान सभा अध्‍यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा द्वारा इन समितियों के लिये सभापतियों की नियुक्ति की गई है.



विधान सभा की लोक लेखा समिति हेतु महेन्‍द्र सिंह कालूखेड़ा, प्राक्‍कलन समिति हेतु श्री गिरीश गौतम, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति हेतु श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, स्‍थानीय निकाय एवं पंचायतीराज लेखा समिति हेतु शैलेन्‍द्र जैन एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के कल्‍याण संबंधी समिति हेतु के.डी. देशमुख सदस्‍यों को सभापति नियुक्‍त किया गया है. उपर्युक्‍त चारों वित्तीय समितियों में ग्‍यारह-ग्‍यारह सदस्‍य एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के कल्‍याण संबंधी समि‍ति में 15 सदस्‍य निर्विरोध चुने गये हैं.



Related News

Latest News

Global News