चिल्ड्रेन्स थिएटर अकादमी द्वारा राजहर्ष कॉलोनी कोलार में नाटक की पाठशाला के अंतर्गत बाल कलाकारों नाट्य गीतों का अभ्यास कराया गया। साथ उड़ीसा से कलाकार कृष्णा बिन्धानि देहगतियों (बॉडी मूवमेंट) को ताल-वद्यता के साथ किस नृत्य का है बताया, वहीँ वरिष्ठ रंगकर्मी प्रेम गुप्ता नाट्य गीत लिखना सिखाया, बच्चों ने नए गीतों की रचना की
रंग-बिरंगी रंग-बिरंगी तितली उड़ती हाथ किसी के नहीं आती
पकड़ो तो भाग जाती है।
सपनो की दुनिया में खो जाएं हम
चाँद सितारों के पास जाएं हम।
प्रेम गुप्ता ने नाट्य गीतों को नाट्य की प्रस्तुति में इस्तेमाल करने और उसके प्रभाव के बारे में बताया।
चिल्ड्रेन्स थिएटर अकादमी की नाटक की पाठशाला में बाल कलाकार बड़े ही उत्साह से भाग ले रहे हैं। ये कार्यशाला 10 जून 2017 तक,कुसुम-कुटी H-74 राजहर्ष कॉलोनी कोलार में चल रही है।