अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण द्वारा दक्षिण चीन सागर (एससीएस) क्षेत्र पर चीन के दावों को पिछले महीने खारिज किए जाने के बाद चीन के लंबी दूरी के लड़ाकू विमानों ने क्षेत्र पर देश की संप्रभुता पर जोर देने के लिए एससीएस के विवादित द्वीपों के हवाईक्षेत्र का निरीक्षण किया।
चीन की वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि देश की वायुसेना के विमानों ने दक्षिण चीन सागर स्थित नंशा और हुआंग्यान द्वीपों के आसपास के हवाईक्षेत्र का निरीक्षण किया। इन विमानों में लंबी दूरी के एच.6 बमवषर्क और सुखोई-30 विमान शामिल हैं।संवाद समिति शिन्हुआ ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) वायुसेना के सीनियर कर्नल शेन जिंके के हवाले से कहा कि यह उड़ान वास्तविक लड़ाकू प्रशिक्षण का हिस्सा थी ताकि सुरक्षा खतरों के प्रति वायुसेना की क्षमता में सुधार किया जा सके।चीन ने गत 18 जुलाई को तब नियमित वायु गश्त शुरू की थी जब स्थायी मध्यस्थता अदालत द्वारा नियुक्त अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण ने फिलिपीन की अर्जी पर दक्षिण चीन सागर पर चीन के दावों को खारिज कर दिया था। और फिलिपीन की ओर से दावा किए जाने वाले क्षेत्रों पर उसके अधिकार को वैध ठहराया था।चीन ने न्यायाधिकरण का बहिष्कार किया और फैसले को खारिज करने के साथ ही क्षेत्र पर नियंत्रण पर जोर देने के लिए कदम शुरू किए। फिलिपीन के अलावा वियतनाम, मलेशिया, ब्रुनेई और ताईवान क्षेत्र पर दावा करते हैं। चीन इसके साथ ही अमेरिका द्वारा क्षेत्र पर नौवहन की स्वतंत्रता पर जोर देने के लिए अमेरिकी नौसेना की ओर से की जाने वाली हवाई गश्त का भी विरोध करता है। गत तीन अगस्त को चीन ने इस मुद्दे पर अपने मामले को रेखांकित करने के लिए एक वेबसाइट शुरू की। चीन ने इस क्षेत्र पर अपने दावे पर जोर देने के लिए इस वेबसाइट पर ऐतिहासिक मानचित्र भी डाले हैं।
दक्षिण चीन सागर के विवादित द्वीपों पर मंडराए चीन के लड़ाकू विमान
Place:
1 👤By: Admin Views: 17661
Related News
Latest News
- मेरिट के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और संस्कारों का अनुसरण जीवन में सफलता के लिए आवश्यक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- आईटी, आईटीईएस और ईएसडीएम निवेश का नया केंद्र बन रहा है मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- पांच साल के प्रतिबंध के बाद भारत में लौटी चीनी फैशन दिग्गज शीन
- ट्रम्प की गाजा योजना ‘इतिहास बदल सकती है’ – नेतन्याहू
- बच्चों को खिलाई टॉफी,लोगों के बीच खिलखिलाकर हंसे, सीएम मोहन यादव के इस अंदाज पर आपको नहीं होगा यकीन
- मध्य प्रदेश में बनेंगे 10 लाख प्रधानमंत्री शहरी आवास, कैबिनेट की मुहर