एफ.ई.आई. वर्ल्ड चैलेन्ज जम्पिंग- देश में पहला स्थान
13 दिसम्बर 2018। मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ी प्रणय खरे ने बेंगलुरु स्थित एम्बेसी इंटरनेशनल स्कूल में 01 से 13 दिसम्बर, 2018 तक आयोजित एफ.ई.आई. वर्ल्ड चैलेन्ज जम्पिंग की बी केटेगरी में पहला स्थान प्राप्त किया और स्वर्ण पदक जीतकर मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया। प्रणय खरे ने यह पदक डेमोक्रेट घोड़े पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्जित किया। यह पहला अवसर है, जब एफ.ई.आई. वर्ल्ड चैलेन्ज जम्पिंग की बी केटेगरी में म.प्र. घुड़सवारी अकादमी के किसी खिलाड़ी ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी स्पर्धा में अकादमी के खिलाड़ी फराज खान ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। जबकि दिल्ली में आयोजित एफ.ई.आई. वर्ल्ड चैलेन्ज जम्पिंग की सी केटेगरी में प्रणय खरे को भी पांचवा स्थान प्राप्त हुआ।
एफ.ई.आई. वर्ल्ड चैलेन्ज जम्पिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अकादमी के खिलाड़ी प्रणय खरे की इस उपलब्धि पर संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस.एल. थाउसेन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की है। उन्होंने स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी प्रणय खरे को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उल्लेखनीय है कि प्रणय खरे घुड़सवारी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत हैं।
?प्रणय ने अब तक जीते हैं 124 पदक?
एफ.ई.आई. वर्ल्ड चैलेन्ज जम्पिंग की बी केटेगरी में स्वर्ण पदक जीतने वाले अकादमी के प्रतिभावान घुड़सवार प्रणय खरे ने इस पदक को मिलाकर अभी तक कुल 124 पदक अर्जित किए हैं, जिनमें 58 स्वर्ण पदक शामिल हैं। यह सभी पदक प्रणय खरे ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्जित किए हैं। इसके अलावा प्रणय की निम्न उपलब्धियां हैः-
वर्ष 2015 में एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित।
इक्वेस्ट्रीयन प्रीमियर लीग(ईपीएल) बैंगलोर में बेस्ट राइडर ट्राफी।
दिल्ली हार्स शो (डीएचएस) दिल्ली में बेस्ट राइडर ट्राफी।
जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता वर्ष 2017 का बेस्ट राइडर ट्राफी।
प्रणय खरे घुड़सवारी अकादमी के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हे वर्ष 2018 के विक्रम अवार्ड से सम्मानित किया गया।
घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ी प्रणय खरे ने जीता स्वर्ण पदक
Place:
Bhopal 👤By: Digital Desk Views: 1851
Related News
Latest News
- भारत ने बांग्लादेश में हिंदू साधु की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए
- निवेश के लिए विभिन्न सेक्टर्स में उद्योगपतियों ने दिखाई रूचि : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मध्य प्रदेश पुलिस में डिजिटल क्रांति: 25,000 टैबलेट्स से जांच होगी हाईटेक
- मध्यप्रदेश: औद्योगिक निवेश के नए युग की ओर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का यूके रोड शो
- रूस और ईरान ने डॉलर का इस्तेमाल बंद किया - तेहरान
- डिजिटल तकनीक का उपयोग: सटीक डेटा संग्रहण की दिशा में बड़ा कदम