Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 651
मुख्यमंत्री ने 1.31 करोड़ महिलाओं के खाते में राशि अंतरित की
10 जुलाई 2023। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर के फूलबाग में लाडली बहना सम्मेलन में कहा कि लाडली बहना योजना केवल योजना नहीं है, बल्कि एक आंदोलन है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी सांस रहेगी, तब तक वे इस योजना को चलाएंगे। यह योजना बहनों के दुख दूर करने का आंदोलन है। हर खुशी देने का आंदोलन है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ग्वालियर से सिंगल क्लिक के माध्यम से 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों को 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' अंतर्गत ₹1269 करोड़ की राशि का अंतरण#शिवराज_की_लाड़लियां https://t.co/i4N5kMO5Nf
? Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 10, 2023
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्वालियर में बहनों ने फूलों की वर्षा की है। इसलिए उनका संकल्प है कि उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। उनकी जिंदगी में अंधेरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वे सभी बहनों से राखी नहीं बांध पाए, लेकिन वे सभी मान लें कि उन्होंने राखी बांध दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बहनों के मकान रह गए हैं, नाम छूट गया है, जो नाम गलती से छूट गए हैं, उन बहनों से आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन लेकर जांच करके लाडली बहना आवास योजना बना दी गई है। इसमें कच्चे घरों को पक्का बनाने की योजना बनाई गई है। हर साल मकान बनाते बनाते सभी बहनों के पक्के घर हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन गरीब लाडली बहनों के बड़े-बड़े बिजली के बिल आए हैं, उनका सरकार भरवाएगी। इस महीने तक के बिल जीरो कर दिए जाएंगे। जिन बहनों की खपत एक किलोवाट आएगी, उनका बिल सौ रुपए आएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अचलेश्वर महादेव से प्रदेश के लिए पानी मांगा है। भगवान ने भी सुन ली और पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने भगवान से यह भी मांगा कि मेरी बहनों की जिंदगी के सभी दुख उन्हें दे देना। मैं उनके सारे दुख पी जाऊंगा। मेरे हिस्से की खुशी बहनों को दे दो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्टूबर से लाडली बहनों को 1250 रुपए दिए जाएंगे। बढ़ाकर अंत तक 3 हजार रुपए कर दिए जाएंगे। 12वीं में 60 प्रतिशत बच्चे लाते हैं तो उन्हें लेपटाप के लिए 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। बच्चे स्कूलों में प्रथम, द्वितीय आएंगे तो उन्हें स्कूटी दी जाएगी। साढ़े चार चौ रुपए में ही लाडली बहनों को गैस कनेक्शन मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बहनों के पास रहने के लिए जमीन नहीं है, उन्हें पट्टा दिया जाएगा। उन्होंने बहनों से भाई का साथ, मोदी जी का साथ और भाजपा का साथ देने की अपील की।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, सांसद वीडी शर्मा, विधायकों, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में लाडली बहनें मौजूद थीं।