×

5 लाख से अधिक बिजली कनेक्शन की हुई जाँच, विशेष न्यायालयों में 11 हजार से अधिक प्रकरण प्रस्तुत

Location: भोपाल                                                 👤Posted By: Digital Desk                                                                         Views: 17172

भोपाल: अनियमितता के 84 हजार प्रकरण में 69 करोड़ से अधिक की वसूली

20 सितम्बर 2016। मध्यप्रदेश की पूर्व, मध्य और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के विभिन्न क्षेत्र में चालू साल में अगस्त तक 5 लाख 2 हजार 532 उच्च दाब एवं निम्न दाब बिजली कनेक्शन की जाँच की गई। जाँच में 84 हजार 88 बिजली कनेक्शन में अनियमितताएँ पाई गई या चोरी के प्रकरण दर्ज करवाए गए। प्रकरण में तीनों विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 69 करोड़ 64 लाख 8 हजार रूपए की राजस्व वसूली की गई। इस दौरान विशेष न्यायालय में 11 हजार 574 प्रकरण बिजली चोरी या अनियमितता के प्रस्तुत किए गए।



पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर, सागर और रीवा क्षेत्र में एक लाख 98 हजार 552 बिजली कनेक्शन की जाँच में से 42 हजार 412 प्रकरण में बिजली चोरी या अनियमितताएँ पाई गई। इन प्रकरण में 27 करोड़ 81 लाख 38 हजार रूपए की राजस्व वसूली की गई और 7 हजार 213 बिजली चोरी या अनियमितता के प्रकरण विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किए गए।



पश्रिचम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर और उज्जैन क्षेत्र में 2 लाख 40 हजार 636 बिजली कनेक्शन की जाँच की गई तथा 20 हजार 458 कनेक्शन में बिजली चोरी या अनियमितता के प्रकरण पकड़े गए। प्रकरणों में 20 करोड़ 93 लाख 58 हजार रूपये की राजस्व वसूली की और 2623 प्रकरण विशेष न्यायालयों में प्रस्तुत किए गए।



मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भोपाल और ग्वालियर क्षेत्र में 63 हजार 344 बिजली कनेक्शन की जाँच में 21 हजार 218 में बिजली चोरी या अनियमितता करना पाया गया। ऐसे उपभोक्ताओं से 20 करोड़ 89 लाख 12 हजार रूपए की वसूली की गई । कंपनी ने 1738 प्रकरण विशेष न्यायालयों में प्रस्तुत किए।

Related News

Latest News

Global News