Place:
बोड़ला 👤By: prativad Views: 6163
30 अप्रैल 2023। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थानीय आम जनता से अपील की है कि कल एक मई अन्तर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर "बोरे बासी" खाकर छत्तीसगढ़ की संस्कृति का मान सम्मान, गौरव मनाने की बात कही है।
उन्होंने याद दिलाया कि गत वर्ष हम सब छत्तीसगढ़ वासियों ने एक मई को बोरे बासी- तिहार मनाया था, उसी के अनुरूप इस वर्ष भी 1 मई को यह तिहार मनायेंगे। मुख्यमंत्री ने पूर्ण उत्साह के साथ बर त्योहार में शामिल होने का अनुरोध छत्तीसगढ़ की जनता से करते हुये बसे सोशल मीडिया पर शेयर करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि एक मई पूरी दुनिया में मेहनतकश लोगों के लिये मेहनत के उत्सव के रूप में मनाया जाता है।