Place:
बोड़ला 👤By: Digital Desk Views: 1039
छत्तीसगढ़ में नए डिप्टी सीएम की नियुक्ति कर दी गई है। इस पद की जिम्मेदारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को दी गई है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस हाईकमान ने बड़ा फैसला लिया है। हाईकमान ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम नियुक्त किया है। राजधानी दिल्ली में छत्तीसगढ़ के नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद बुधवार देर शाम इस संबंध में आदेश जारी किया गया।
हैं तैयार हम.
? Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 28, 2023
महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ. @TS_SinghDeo pic.twitter.com/1sRZqsEU2W
इस फैसले के बाद से सिंहदेव के समर्थकों में जश्न का माहौल है। अंबिकापुर में कांग्रेस कार्यकर्ता मिठाई बांट रहे हैं।वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर सिंहदेव को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'हैं तैयार हम। महराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं।'
दरअसल, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस हाईकमान ने बुधवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं की एक अहम बैठक बुलाई थी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में आयोजित इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा राज्य के सभी सीनियर नेता शामिल हुए। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्य में कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लडेगी।
बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने एक ट्वीट में लिखा- गढ़बो नवा छत्तीसगढ़, ये हमारे लिए केवल कोई नारा नहीं है, छत्तीसगढ़ की उन्नति व सामाजिक न्याय के लिए एक ध्येय है। छत्तीसगढ़ की जनता और कांग्रेस पार्टी में उनका अटूट विश्वास, विकास की अविरल धारा को आगे बढ़ाता रहेगा। हम मिलकर काम करेंगे और छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव लाते रहेंगे।
बैठक संपन्न होने के बाद टीएस सिंह देव ने कहा कि, तमाम सर्वेक्षणों और मीडिया रिपोर्टों से हमें बहुत सकारात्मक रिपोर्ट मिल रही है। हमने जो भी किया है, हम उस पर छत्तीसगढ़ विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। सीएम चेहरा बदलने का कोई सवाल ही नहीं है। हमने पिछले साढ़े चार साल में जो किया है, उस पर चुनाव लड़ेंगे। 2018 की तरह इस साल भी हम सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगे।
