मात्र 899 रुपए में करें जेट एयरवेज का हवाई सफर

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: New Delhi                                                👤By: PDD                                                                Views: 19354

29 नवम्बर 2016, ऑफर के तहत 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक टिकट बुक कराई जा सकती हैं। इस ऑफर के तहत बुकिंग के कम से कम 15 दिन बाद यात्रा कर सकते हैं।



विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने अपने ग्राहकों के लिए सस्ते हवाई सफर का ऑफर पेश किया है। जेट एयरवेज ने इकोनॉमी क्लास के लिए कुछ चुनिंदा घरेलू रूट्स पर 899 रुपए में यात्रा करने की सुविधा दी है।

ऑफर के तहत 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक टिकट बुक कराई जा सकती हैं। इस ऑफर के तहत बुकिंग के कम से कम 15 दिन बाद यात्रा कर सकते हैं।



यह ऑफर पहले आओ, पहले पाओ (फर्स्ट-कम-फर्स्ट सर्व) के आदार पर उपलब्ध कराया जाएगा। एविएशन कंपनी का कहना है कि, 'गेस्ट इस ऑफर के तहत अपने ट्रैवल प्लान को बदल सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ेगा।



जेट एयरवेज के चीफ कमर्शियल ऑफिसर जयराज शानमुगम ने कहा, 'एंड ऑफ ईयर सेल के जरिए हम अपने उन गेस्ट्स को शुक्रिया अदा करते है जो हमारे साथ सफर करना चाहते हैं। इसके माध्यम से हम उन्हें हवाई सफर का मौका देते हैं। यह ऑफर खास उन लोगों के लिए है, जो अपने दोस्तों और परिवार के साथ फेस्टिवल मनाना चाहते हैं।

Related News