×

स्कोडा काइलैक ने 10,000 बुकिंग्स की उपलब्धि हासिल की;देशभर में 'ड्रीम टूर' की शुरुआत

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: भोपाल                                                👤By: prativad                                                                Views: 82

काइलैक ने बुकिंग्स शुरू होने के 10 दिनों के अंदर ही 10,000 से ज्यादा बुकिंग्स हासिल की हैं
स्कोडा ऑटो इंडिया 43 दिनों का इंडिया 'ड्रीम टूर' शुरू करेगी, जिसमें देश के करीब 70 शहरों को कवर किया जाएगा

14 दिसंबर 2024। स्कोडा ऑटो इंडिया की पहली सब-4 मीटर एसयूवी काइलैक ने 10 दिनों में 10 हजार बुकिंग्स का शानदार रिकॉर्ड बनाया है। भारतीय ग्राहकों से मिले इस जबरदस्त रिस्पॉन्स ने इसे बाजार में एक लोकप्रिय विकल्प बना दिया है। इस सफलता के बाद स्कोडा ऑटो इंडिया काइलैक के साथ 'ड्रीम टूर' शुरू करने जा रही है। इस 43 दिनों के टूर का मकसद देशभर के 70 प्रमुख शहरों में ग्राहकों से सीधा संवाद करना है। टूर की शुरुआत चाकण प्लांट से होगी, जहां से तीन काइलैक एसयूवी अलग-अलग रूट्स पर निकलेंगी। इस दौरान ये एसयूवी भारत के कोने-कोने तक पहुंचेंगी, स्कोडा के ब्रांड को और करीब से ग्राहकों के बीच लेकर जाएंगी।

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर, पेट्र जैनेबा ने कहा, “शोरूम में कार के बगैर ही 10 दिन में 10,000 बुकिंग्स कराई जा चुकी है! हमारे लिए काइलैक एकदम नई कार है, जो सब-4 मीटर के एसयूवी सेगमेंट में आई है। ये 10,000 बुकिंग्स ऐसे समय में की गई है, जब ग्राहकों को काइलैक को चलाने का अनुभव लेने का मौका भी नहीं मिला। यह स्कोडा ब्रैंड पर उपभोक्ताओं के जबर्दस्त विश्वास को दिखाता है। हम इसके लिए बहुत आभारी हैं। हमें पूरा यकीन है कि काइलैक भारतीय सड़कों पर यूरोप की टेक्‍नोलॉजी को और भी ज्यादा लोगों तक पहुंचाएगी। इंडिया 'ड्रीम टूर' हमें इस शानदार एसयूवी को स्कोडा के हमारे लगातार बढ़ते फैंस तक पहुंचाने का मौका देगा। इस टूर से हम ग्राहकों से गहरा जुड़ाव बनाना चाहते हैं और उन्हें काइलैक के अनूठे फीचर्स और मॉडर्न डिजाइन लैंग्‍वेज का व्‍यावहारिक अनुभव देना चाहते हैं।”

द इंडिया ड्रीम टूर
स्कोडा काइलैक की तीन एसयूवी 13 दिसंबर 2024 से चाकण प्लांट से अपनी यात्रा की शुरुआत कर पूरे देश में घूमेंगी। यह टूर तीन अलग-अलग रूट पर होग और इसमें लगभग 70 शहरों को कवर किया जाएगा। हर रूट में अलग क्षेत्र के शहर शामिल होंगे। यह यात्रा 25 जनवरी 2025 तक चाकण प्लांट वापस पहुंचेगी। पश्चिम-दक्षिण के रास्ते में पुणे, कोल्हापुर, पणजी, मेंगलुरु, मैसूर, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों को कवर किया जाएगा। पश्चिम-उत्तर के रास्ते मे मुंबई, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद और दिल्ली जैसे शहरों में यह यात्रा पहुंचेगी। तीसरा रूट पुणे से पूर्व की ओर रुख करेगा और नासिक, नागपुर और कोलकाता आदि दूसरे शहरों को कवर करेगा।

इन शहरों में प्रमुख सावर्जनिक जगहों पर स्कोडा काइलैक का डिस्प्ले किया जाएगा, जहां लोग इस कार को पास से देख सकते हैं और इसके फीचर्स को महसूस कर सकते हैं। यह कार 27 जनवरी 2025 से शोरूम में आधिकारिक रूप से डीलरशिप में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इससे पहले ग्राहकों को कार के नए मॉडर्न सॉलिड डिजाइन और दूसरी खासियतों को जानने का मौका मिलेगा। इस पहल का उद्देश्य ग्राहकों को स्कोडा काइलैक अनुभव करने का शानदार अवसर प्रदान करना है, ताकि वे कार के फीचर्स को समझ सकें और कार को खरीदने के लिए ज्यादा से ज्यादा उत्साहित हों। यह स्कोडा ऑटो इंडिया के लिए अपनी नई कार को प्रमोट करने का बेहतरीन तरीका है।

द काइलैक
काइलैक को 1.0 टीएसआई इंजन से पावर मिलती है। यह इंजन काफी भरोसेमंद और एफिशिएंट है। उपभोक्ताओं को इसमें 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। इसमें कुल चार वैरिएंट्स और सात रंगों के विकल्प उपभोक्ताओं को दिए जाते हैं। काइलैक का डिज़ाइन आधुनिक, बोल्ड और जबरर्दस्त है। भारतीय सड़कों पर इसे ड्राइव कर उपभोक्ता यूरोपीय तकनीक का अनुभव ले सकते हैं। काइलैक में सुरक्षा पर भी खास ध्यान दिया गया है। इसमें केबिन की सर्वश्रेष्‍ठ सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 25 से अधिक सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं, जो सभी वैरिएंट्स में स्टैंडर्ड रूप से दिए गए हैं। इनमें छह एयरबैग्स, और कई ऐक्टिव एवं पैसिव सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। काइलैक को 800,000 किलोमीटर से ज्यादा चलाकर टेस्ट किया गया है, जो चांद तक जाने और वापस आने से भी ज्यादा दूरी है।

स्कोडा ऑटो इंडिया ने पहले 33,333 उपभोक्ताओं के लिए पहले ही एक सीमित अवधि के ऑफर की घोषणा की है। इन ग्राहकों को 3 साल का मुफ्त स्टैंडर्ड मेंटेनेंस पैकेज (एसएमपी) मिलेगा। अगले 5 साल तक ये उपभोक्ता बहुत कम खर्च में कार की सर्विसिंग करा सकेंगे। इस ऑफर के तहत सब 4 मीटर एसयूवी श्रेणी में मेंटेनेंस पर सबसे कम खर्च, केवल 0.24 रुपये प्रति किलोमीटर आएगा। अब काइलैक के क्लासिक वैरिएंट की सभी एसयूवी बिक चुकी हैं, इसलिए अब यह बुकिंग के लिए उपलब्‍ध नहीं है। लेकिन अगर आपकी इस वैरिएंट में दिलचस्पी है तो आप इसे रजिस्टर कर सकते हैं। जैसे ही 33,333 बुकिंग्स पूरी हो जाएंगी, वैसे ही आपको इस वैरिएंट की बुकिंग का मौका मिल सकता है।

Related News

Global News