रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने Q3 FY2024-25 के नतीजे जारी किए: राजस्व और मुनाफे में शानदार वृद्धि

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: भोपाल                                                👤By: prativad                                                                Views: 947

16 जनवरी 2025। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने वित्त वर्ष FY2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने राजस्व और शुद्ध मुनाफे में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। तेल-गैस, रिटेल और जियो प्लेटफॉर्म्स के मजबूत प्रदर्शन ने कंपनी की वित्तीय स्थिति को और सुदृढ़ किया है। चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इन परिणामों को "कंपनी की निरंतर प्रगति और विविध क्षेत्रों में मजबूत उपस्थिति" का प्रतीक बताया।


रिलायंस इंडस्ट्रीज़, तीसरी तिमाही, वित्त वर्ष 2024, नतीजे, राजस्व, शुद्ध मुनाफा, तेल-गैस, रिटेल, जियो प्लेटफॉर्म्स, वित्तीय स्थिति, मुकेश अंबानी, प्रगति, विविध क्षेत्र, मजबूत प्रदर्शन, Reliance Industries, Q3, FY24, results, revenue, net profit, oil-gas, retail, Jio Platforms, financial position, Mukesh Ambani, progress, diversified sector, strong performance

"जियो ने हर भारतीय के लिए दुनिया की सबसे अच्छी संचार तकनीक लाकर डिजिटल समावेशन में अहम भूमिका निभाई है। डिजिटल इंडिया मिशन को पूरा करने के लिए जियो ने पिछले एक साल में 5G को देश भर में पहुँचाने और फ़िक्स्ड ब्रॉडबैंड की सेवाओं को टियर-1 शहरों से आगे ले जाने का काम किया है। आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की ताकत को अपनाने के साथ ही जियो ने तकनीक में इनोवेशन को बढ़ावा देकर एक ऐसे कनेक्टेड भविष्य की नींव डाल दी है जो कायाकल्प करने में मददगार साबित होगा। इसका लाभ आनेवाले कई वर्षों तक सबको मिलता रहेगा।"

आकाश एम अंबानी
चेयरमैन, रिलायंस जियो इंफ़ोकॉम

मुकेश डी. अंबानी
चेयरमैन और प्रबंध निदेशक
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड
की रिलायंस के तिमाही रिजल्ट पर टिप्पणी

हमारी जामनगर रिफाइनरी की 25वीं वर्षगांठ, पिछले महीने मनाई गई। मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि रिलायंस तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और नित नए मानक स्थापित कर रहा है। इससे हमारे व्यवसायों में निहित ताकत और लचीलेपन की भी झलक मिलती है। इस तिमाही में कन्सोलिडेटेड स्तर पर रिकॉर्ड EBITDA और PAT की डिलीवरी इसका प्रमाण है।

डिजिटल सेवा व्यवसाय में मज़बूत वृद्धि का कारण ग्राहकों की तादाद में निरंतर बढ़ोतरी है। यह बेहतर ग्राहक मिश्रण और 5G नेटवर्क में अपग्रेड करने वाले उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या के दम पर हुआ।

होम ब्रॉडबैंड सेवाओं में आकर्षक पेशकशों के दम पर जियो ने बाज़ार पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। जियो को आगे बढ़ते हुए देखकर और नए भारत की बेहतर होती प्रौद्योगिकी क्षमताओं में जियो की भूमिका देखकर मुझे बहुत खुशी होती है। जियो की टीमें तेज़ी से आगे बढ़ रहे प्रौद्योगिकी परिदृश्य के अनुरूप अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर काम कर रही हैं ताकि सभी को श्रेष्ठतम डिजिटल अनुभव दिया जा सके।

रिटेल सेगमेंट के सभी प्रारूपों ने उल्लेखनीय योगदान के साथ मज़बूत प्रदर्शन किया है। तिमाही के दौरान, त्यौहारी मांग के कारण खपत में हुई वृद्धि का, व्यवसाय ने कुशलतापूर्वक लाभ उठाया। लोगों की जरूरतों और प्राथमिकताओं की बेहतर समझ, रिलायंस रिटेल को सही समय पर, सही चैनल के माध्यम से, सही उत्पाद के साथ विभिन्न प्रोफाइल के ग्राहकों की सेवा करने में सक्षम बनाती है।

ग्राहक-केंद्रित इनोवेशन को मूल में रखते हुए, रिलायंस रिटेल अपनी व्यापक पहुंच और विविध उत्पाद के माध्यम से ग्राहकों के शॉपिंग अनुभव को बेहतर बनाने का निरंतर प्रयास कर रहा है।

O2C व्यवसाय ने मज़बूत प्रदर्शन किया। वैश्विक ऊर्जा बाज़ारों में अस्थिरता के इस लंबे दौर के बावजूद, इसने वृद्धि दर्ज की। रिफाइनिंग मार्जिन में क्रमिक सुधार हुआ, जबकि पेट्रोकेमिकल डेल्टा ने मिश्रित प्रदर्शन किया। अपस्ट्रीम सेगमेंट, भारत की ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना जारी रखेगा।

आज हम उपलब्धियों के शिखर पर खड़े हैं और निकट भविष्य में होने वाले परिवर्तनकारी विकास के लिए तैयार हैं

Q3 FY2024-25 नतीज़ों के मुख्य बिंदु

• वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में रिलायंस ने ₹2,67,186 करोड़ ($31.2 बिलियन) का कन्सोलिडेटेड राजस्व दर्ज किया, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 7.7% अधिक रहा #RILresults
• वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में रिलायंस का कन्सोलिडेटेड EBITDA साल-दर-साल 7.8% बढ़कर ₹48,003 करोड़ ($5.6 बिलियन) के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। डिजिटल सेवाओं और रिटेल ने शानदार प्रदर्शन किया। #RILresults
• Q3 FY2024-25 रिलायंस का कन्सोलिडेटेड कर-पश्चात लाभ और एसोसिएट्स एवं जेवी के लाभ/(हानि) का हिस्सा साल-दर-साल 11.7% बढ़कर ₹21,930 करोड़ ($2.6 बिलियन) हो गया #RILresults
• Q3 FY2024-25 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए पूंजीगत व्यय ₹32,259 करोड़ ($3.8 बिलियन) रहा #RILresults
• Q3 FY2024-25 31 दिसंबर 2024 को ख़त्म हुई तिमाही में रिलायंस का कन्सोलिडेटेड ऋण पिछले साल के मुकाबले थोड़ा कम हुआ है। पिछले साल 31st Dec 2023 को ये ऋण ₹119,372 करोड़ था, जो कम होकर ₹115,465 करोड़ हो गया है। #RILresults
• Q3 FY2024-25 तीसरी तिमाही में जियो प्लेटफ़ॉर्म्स के EBIDTA ने एक नए ऊंचे स्तर को छूते हुए 18.8% (Y-o-Y) की बढ़त देखी और ये अब ₹16,585 करोड़ तक पहुँच गया है। @reliancejio #RILresults
• Q3 FY2024-25 तिमाही में जियो प्लेटफ़ॉर्म्स लिमिटेड का शुद्ध मुनाफ़ा 26.0% Y-o-Y बढ़कर ₹6,861 करोड़ हो गया है। @reliancejio #RILresults
• वर्ष 2024 के अंत तक जियो के ग्राहकों की संख्या 48 करोड़ 21 लाख पहुँच गई है जो (Y-o-Y) 2.4% अधिक है। जियो ने 33 लाख नेट ग्राहक जोड़े हैं। घरेलू कनेक्शन के नज़रिए से भी ये एक रिकॉर्ड तिमाही रही, जिसमें 20 लाख नए कनेक्शन जुड़े। जियोएयरफ़ाइबर तेजी से बढ़ रहा है और इसका सब्सक्राइबर बेस 45 लाख जा पहुंचा है। Q3 FY2024-25 @reliancejio #RILresults
• जियो, चीन के बाहर दुनिया का सबसे बड़ा स्टैंडअलोन 5G ऑपरेटर बन गया है। जियो का 5G ग्राहक आधार 17 करोड़ पार कर गया है। True5G, जियो के कुल वायरलेस ट्राफ़िक का 40% हो गया है। जियो ने दुनिया में कई सेवाएँ पहली बार पहुँचाईं हैं, जैसे VoNR सर्टिफ़िकेशन, स्लाइस आधारित और डिवाइस अवेयर लेयर मैनेजमेंट, ज़रूरत के मुताबिक बैंडविड्थ देने की व्यवस्था। इनसे ऊर्जा की बचत होती है, सही लोकेशन मिलता है और केपेसिटी के नुकसान के बगैर इंटरफ़ियरेंस को रोका जाता है। Q3 FY2024-25 @reliancejio #RILresults
• Q3 FY2024-25 टैरिफ़ में बढ़ोतरी और बेहतर सब्सक्राइबर मिक्स के दम पर जियो का ARPU बढ़कर ₹203.3 हो गया है। टैरिफ बढ़ोतरी का पूरा असर अगले कुछ महीनों में दिखेगा। @reliancejio #RILresults
• Q3 FY2024-25 प्रति व्यक्ति प्रति माह डेटा खपत 32.3 GB रही जो इंडस्ट्री में सबसे ज़्यादा है। इसके अलावा कुल डेटा ट्रैफ़िक में 22.2% की वृद्धि भी दर्ज की गई। @reliancejio #RILresults
• Q3 FY2024-25 तिमाही के लिए रिलायंस रिटेल का सकल राजस्व साल-दर-साल 8.8% (Y-o-Y) बढ़कर ₹90,333 करोड़ पर जा पहुंचा। यह वृद्धि त्योहारी सीज़न में नए उत्पादों के लॉन्च, प्रचार और इन-स्टोर गतिविधियों के दम पर हुई। #RILresults
• Q3 FY2024-25 इस तिमाही में रिलायंस रिटेल का परिचालन EBITDA, ₹ 6,632 करोड़ रहा, जो साल-दर-साल 9.8% अधिक रहा। परिचालन से EBITDA मार्जिन 8.6% रहा, जो (Y-o-Y) 20 बीपीएस अधिक है। #RILresults
• Q3 FY2024-25 रिलायंस रिटेल ने 779 नए स्टोर खोले। कुल स्टोर की संख्या अब बढ़कर 19,102 हो गई है, जो 7 करोड़ 74 लाख वर्ग फ़ीट में फैले है। तिमाही में 29 करोड़ 60 लाख से अधिक लोगों ने स्टोर विज़िट किया, जो साल-दर-साल 5% अधिक है। #RILresults
• रिलायंस रिटेल का ग्राहक आधार अब 33 करोड़ 80 लाख तक पहुँच गया है जिससे स्पष्ट है कि ये ग्राहकों का मनपसंद रिटेल बन चुका है। रिलायंस रिटेल ने 35 करोड़ 50 लाख ट्रांसेक्शन दर्ज किए जो (Y-o-Y) 10.9% अधिक है। Q3 FY2024-25 #RILresults
• Q3 FY2024-25 तिमाही में रिलायंस के ऑइल टू केमिकल्स सेगमेंट का राजस्व 6.0% (Y-o-Y) बढ़कर ₹149,595 करोड़ ($17.5 अरब) पहुँच गया। पिछले साल मेंटेनेंस के काम के चलते, उत्पादन कम रहा था और इस बार उत्पादन में बढ़ोतरी देखी गई। देश में बढ़ी हुई माँग और प्रोडक्ट प्लेसमेंट से भी राजस्व बढ़ाने में मदद मिली। #RILresults
• Q3 FY2024-25 रिलायंस के ओ टू सी सेगमेंट का EBITDA 2.4% (Y-o-Y) बढ़कर ₹14,402 करोड़ ($1.7 अरब) रहा। राजस्व में वॉल्यूम आधारित ग्रोथ और बढ़े हुए पॉलिमर डेल्टा के कारण ये संभव हो सका। #RILresults
• Q3 FY2024-25 तिमाही में ऑइल एंड गैस सेगमेंट का राजस्व (Y-o-Y) 5.2% कम होकर ₹6,370 करोड़ ($74.4 करोड़) रहा। ऐसा केजीडी6 में गैस और कंडेंसेट की कम वॉल्यूम और सीबीएम गैस और कंडेंसेट के कम रियलाइज़ेशन के कारण हुआ। #RILresults
• Q3 FY2024-25 तिमाही में राजस्व के कम होने के चलते ऑइल एंड गैस सेगमेंट का EBITDA(Y-o-Y) 4.1% कम होकर ₹ 5,565 करोड़ रहा। #RILresults
• Q3 FY2024-25 इस तिमाही में केजीडी6 से गैस का उत्पादन 28.04 MMSCMD और ऑइल/ कंडेंसेट का उत्पादन 21,000 अरब बैरल प्रतिदिन का रहा। गैस का वर्तमान उत्पादन 27.9 MMSCMD और तेल/कंडेंसेट का उत्पादन 20,700 अरब बैरल प्रतिदिन का है।

Related News

Latest News


Global News