
Place:
1 👤By: Admin Views: 17568
मीडिया में लगातार अपनी प्रेग्नेंसी की खबरें पढ़कर बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर नाराज हो गई हैं। दरअसल एक पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा कि आप अब भी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं आप मैटरनिटी लीव क्यों नहीं ले लेतीं।
करीना ये सवाल सुनकर भड़क गईं और बोलीं की मैं प्रेग्नेंट हूं मरी नहीं हूं। प्लीज मीडिया वाले मेरी प्रेग्नेंसी को नेशनल कैजुअलटी ना बनाएं। शादी करना या बच्चा होना एक आम बात है इसे इतना तूल देने की जरुरत नहीं है।करीना ने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि मैं मीडिया में लगातार आ रही खबरों से परेशान हो गई हूं। प्लीज आपलोग तमाशा बनाना बंद करे।