1 फरवरी 2025। ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है। वे अपने विचारों को लेकर हमेशा मुखर और निडर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने साथ हुए एक भयानक कास्टिंग काउच घटना का खुलासा किया है।
निर्देशक ने की पैंटी दिखाने की डिमांड:
फोर्ब्स पॉवर विमेन समिट में एक चैट सेशन के दौरान प्रियंका ने कास्टिंग काउच के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की। उनके अनुसार, निर्देशक चाहते थे कि वह अपनी पैंटी दिखाएं ताकि दर्शक उन्हें देख सकें। प्रियंका ने बताया कि उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि यही वह चीज थी जिसे वह दिखाना चाहते थे, न कि उनकी एक्टिंग और टैलेंट।
प्रियंका चोपड़ा ने इस घटना के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं निर्देशक से बात कर रही थी और मैंने कहा, 'क्या आप मेरे स्टाइलिस्ट से बात करेंगे और बताएंगे कि आप किस तरह की डिजाइन या कपड़े चाहते हैं।' मैं उनके बगल में खड़ी थी जब उन्होंने फोन उठाया और कहा, 'लोग उसे देखने के लिए तभी सिनेमाघर आएंगे जब वह अपनी पैंटी दिखाएगी। उनकी स्कर्ट छोटी होनी चाहिए ताकि मैं उसकी पैंटी देख सकूं। सामने बैठे लोगों को उसकी पैंटी दिखनी चाहिए।' उन्होंने इस बात को चार बार दोहराया। जब डायरेक्टर ने इस बात को हिंदी में रिपीट किया तो यह सुनने में बहुत ही गंदा लगा।"
करियर खत्म होने का डर:
प्रियंका ने इस घटना को अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ शेयर करते हुए कहा था कि मैं उस इंसान को कैसे फेस करूं जो मुझे ऐसी बात बोल रहा हो। प्रियंका ने बताया कि मैंने उस डायरेक्टर के साथ कभी काम नहीं किया। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उनकी नाक की सर्जरी के बाद कई लोगों ने उन्हें काम देने से मना कर दिया था, जिससे उन्हें लगा कि उनका करियर अब खत्म हो गया है। लेकिन उन्होंने आगे हार नहीं मानी और अब बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपने टैलेंट का लोहा मनवा रही हैं।
SSMB29 में दिखेंगी प्रियंका:
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका की पिछली हिंदी रिलीज 'द स्काई ऑफ पिंक' थी। वहीं, अब वे राजामौली और महेश बाबू के साथ SSMB 29 की तैयारी कर रही हैं। वहीं, हॉलीवुड में उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'द ब्लफ', 'हेड्स ऑफ स्टेट्स' और 'सिटाडेल सीजन 2' हैं।
प्रियंका चोपड़ा का कास्टिंग काउच का चौंकाने वाला खुलासा
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 198
Related News
Latest News
- भोपाल साहित्य महोत्सव: ऐतिहासिक स्थलों की सैर और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का संगम
- जापान के सहयोग से मध्यप्रदेश बनेगा आदर्श निवेश गंतव्य: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर गोविंदगढ़, रीवा को मिली सीजेडए की मंजूरी
- केंद्रीय बजट समावेशी और प्रगतिशील: उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल
- विकसित भारत के संकल्पों को सिद्ध करने वाला बजट: मुख्यमंत्री मोहन यादव
- 12 लाख तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं, बजट में सरकार का बड़ा एलान