
Place:
1 👤By: Admin Views: 18372
भारत के रोहित खंडेलवाल ने मिस्टर वर्ल्ड 2016 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। हैदराबाद के रहने वाले रोहित दुनिया भर से आए 47 प्रतियोगियों को हराकर जीता हैं।
यूके के साऊथ पोर्ट थिएटर में हुए फिनाले में मिस्टर वर्ल्ड के ख़िताब के साथ रोहित ने मिस्टर वर्ल्ड मल्टीमीडिया अवॉर्ड, मिस्टर वर्ल्ड टैलेंट, मिस्टर वर्ल्ड स्पोटर्स जैसे कई टाइटल अपने नाम किए।रोहित ने पिछले साल मिस्टर इंडिया 2015 का खिताब जीता था। रोहित कई सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं।