
फिल्म निर्माता करन जौहर को लोग अब तक सिंगल मानते थे, लेकिन हाल ही में करन ने खुलासा किया है कि वे सिंगल नहीं बल्कि मैरिड हैं। उनकी एक नहीं बल्कि दो शादियां हो चुकी हैं।
करन ने कहा कि मेरी शादी किसी लड़की से नहीं बल्कि फिल्मों और टीवी शोज से हुई है। उन्होंने कहा फिल्में मेरी पहली पत्नी हैं। मैं हर गुरुवार को अपनी टीआरपी भी चेक करता हूं। उन्होंने कहा कि अगर टीआरपी कम होती है तो मैं इसकी टीम को कारण पता करने के लिए भी कहता हूं।
उन्होंने यह भी कहा कि टीवी मेरे लिए फिल्मों के बराबर मायने रखता है। मैं जब भी किसी चीज का हिस्सा बनता हूं तो यह देखता हूं कि यह सफल होगा या नहीं।
गौरतलब है कि करन लंबे अरसे से टीवी पर काम करते आ रहे हैं वे फिलहाल टीवी रीयलिटी शो 'झलक दिखला जा' में बतौर जज नजर आ रहे हैं। इससे पहले वे 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में बतौर जज नजर आ चुके हैं।