मिया मालकोवा: पॉर्न स्टार जो राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म में निभाएंगी मुख्य किरदार

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: Bhopal                                                👤By: Admin                                                                Views: 11288

'सत्या', 'कंपनी', 'सरकार' जैसी फिल्मों से मशहूर निर्देशक रामगोपाल वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं.



इसकी वजह भी है. उनकी आने वाली फिल्म 'गॉड, सेक्स एंड ट्रूथ.'



फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुए अभी एक ही दिन हुआ है और इसे अभी तक 8 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया.



फिल्म में मुख्य किरदार में पॉर्न स्टार मिया मालकोवा हैं.



क्या होगा फ़िल्म में?

फिल्म के ट्रेलर में मालकोवा महिलाओं के शरीर और उनकी सेक्शुअल इच्छाओं के बारे में बात करती हुई नज़र आ रही हैं.



ट्रेलर में मालकोवा कहती नज़र आती हैं, 'औरत किसी की प्रॉपर्टी नहीं होती.'



रामगोपाल वर्मा ने इस फिल्म को सेक्शुअल फिलॉसफी के लिहाज़ से एक क्रांतिकारी फिल्म बताया है.



फिल्म का पोस्टर ट्वीट करते हुए वर्मा ने लिखा, "ये सेक्स की पीछे की सच्चाई के बारे में है जिसे भगवान ने सोचा है."



कौन हैं मिया मालकोवा?

कद- पांच फुट, सात इंच, उम्र- 25 साल, नाम- मिया मालकोवा, जन्म-अमरीका का कैलिफोर्निया प्रांत.



लेकिन मिया मालकोवा का परिचय केवल इतना नहीं है. वे पॉर्नोग्राफ़ी उद्योग के बड़े नामों में से एक हैं.



निर्देशक रामगोपाल वर्मा, गॉड, सेक्स एंड ट्रूथ, God, Sex and Truth, Mia Malkova, Porn star



इससे पहले वो कुछ नामी रेस्त्रां में काम कर चुकी हैं. पॉर्न इंडस्ट्री में मिया को मशहूर पॉर्न स्टार नताशा मालकोवा ले कर आईं थी.



मिया और नताशा स्कूल में साथ ही पढ़ा करते थे. अपने छोटे से करियर में मिया ने पॉर्न फिल्म से जुड़े कई अवॉर्ड जीत चुकी हैं.



पिछले हफ़्ते सुर्खियों में आई थी मालकोवा



2012 में पॉर्न इंडस्ट्री में कदम रखने वाली मिया मालकोवा की भारत में चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि सन्नी लियोनी के बाद पॉर्न सिनेमा से बॉलीवुड की तरफ़ रुख करने वालीं वो दूसरी अदाकारा हैं.



मिया मालकोवा पिछले हफ़्ते सुर्खियों में आईं थी जब उन्होंने एक फ़िल्म के पोस्टर के साथ ट्वीट किया, "भारत के फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने मेरे साथ यूरोप में एक वीडियो शूट किया है जिसका नाम है 'गॉड, सेक्स एंड ट्रूथ.' मैं सन्नी लियोनी के बाद किसी भारतीय फिल्म का हिस्सा बनने वाली दूसरी पॉर्न स्टार हूं."



मिया ने ट्वीट कर रामगोपाल वर्मा के काम की भी तारीफ़ की और कहा कि उन्हें उनके साथ काम करके मज़ा आया.



राम गोपाल वर्मा ने भी मिया की तारीफ़ करते हुए ट्विटर पर लिखा, "मैंने कभी सनी लियोनी के साथ काम नहीं किया लेकिन इस फिल्म के शूटिंग के अनुभव को मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा."



निर्देशक रामगोपाल वर्मा, गॉड, सेक्स एंड ट्रूथ, God, Sex and Truth, Mia Malkova, Porn star



ये पहली बार नहीं है जब रामगोपाल वर्मा किसी बोल्ड सब्जेक्ट पर काम कर रहे हैं. वे 'निशब्द' जैसी फिल्म बना चुके हैं.



पिछले साल मई में वर्मा ने एक वेब सरीज़ का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज़ किया था जिसका नाम गन्स एंड थाइज़ है.



हिंसा और खून ख़राबे के अलावा फ़िल्म के ट्रेलर में न्यूड सीन भी हैं.



फिल्म की वेबसाइट पर वर्मा ने लिखा है, "एक वेब सिरीज़ लाने की वज़ह यही है कि इस कहानी को सिनेमा के पर्दे पर दिखाने की इजाज़त मुझे नहीं मिलती."





साभार? बीबीसी हिन्दी

Related News

Global News