
2012 में आयी धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का सिक्वल जल्द ही आएगा. करण जौहर की इस फिल्म के सीक्वल में कुछ नए चेहरों को मौका मिल सकता है, जिसमे टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में होगें. इससे पहले शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के भी लीड़ रोल में होने की खबर थी लेकिन अब टाइगर श्रॉफ के नाम पर मुहर लग गई है. करण जौहर ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.फिल्म में टाइगर के अपोजिट में कौन सी एक्ट्रेस होंगी इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है. लीड रोल के लिए जिन तीन नामों की चर्चा हो रही है उनमें अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली, श्रीदेवी की बेटी जॉन्हवी कपूर और सैफ अली खान की बेटी सारा खान का नाम शामिल है.
सूत्रों के मुताबिक श्रीदेवी ने हाल ही में करण जौहर से भी इसी सिलसिले में मुलाकात की है. वहीं करण नव्या नवेली की मां श्वेता नंदा और मामा अभिषेक के भी करीबी दोस्त है. दूसरी और सारा खान की दावेदारी भी करीना के कनेक्शन कुछ कमजोर नहीं है..बता दें कि 2012 में रिलीज हुई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर लोगों को खुब पसंद आई थी और फिल्म ने अच्छी कमाई भी की थी. फिल्म में डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट आज इंडस्ट्री में जाने माने स्टार बन चुके है.करण जौहर के ट्वीट के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट करते हुए टाइगर श्रॉफ को बधाई दी है.