बॉलीवुड के दिलों की धड़कन और अभी-अभी शादी के बंधन में बंधने वाले रणवीर सिंह पूरी दुनिया अनगिनत फैन्सु हैं, लेकिन विविधताओं से भरा यह एक्टर 'डांस प्लस' के सेट पर किसी और के बहुत बड़े फैन हैं। और वह कोई और नहीं बल्कि कैप्टन शक्ति मोहन हैं! अपने को-स्टार सैफ अली खान के साथ जब रणवीर सिंह अपने फिल्म का प्रमोशन करने 'डांस प्लस' 4 में पहुंचे तो उन्हों ने इस बात का खुलासा किया। 'पद्मावत' में 'नैनों वाले ने' गाने में दीपिका पादुकोण को कोरियोग्राफ करने वाली शक्ति मोहन ने कहा कि वह रणवीर के जोश और एक इंसान के तौर पर व एक कलाकार के तौर उनके अद्भुत अंदाज से बेहद प्रभावित हुई हैं। वह अपनी जिंदगी को पूरे उत्साौह के साथ जीते हैं, जिससे उनके आस-पास के लोग भी प्रेरित होते हैं। उन्हों ने बताया कि उन्हें 'पद्मावत' में उनकी पत्नीा दीपिका को कोरियोग्राफ करने का मौका मिला था, लेकिन उन्हें कोरियोग्राफ करने का मौका नहीं मिला है। शक्ति ने उनसे दीपिका के चार्टबस्टनर गाने 'अंग लगा ले' पर उनके साथ डांस करने की गुजारिश की। शक्ति के तारीफ करने के इस अंदाज से खुश होकर रणवीर ने कहा, 'एक कलाकार के तौर पर मुझे हमेशा ही शक्ति का काम पसंद आया है और जब मैं संजय लीला भंसाली के 'राउडी राठौर' में काम कर रहा था तो मैंने उन्हें 'आ रे प्रीतम प्या रे' गाने पर उन्हें डांस करते हुए देखा था और मैं उनकी परफॉर्मेंस देखकर दंग रह गया था और मैंने उनसे इस बारे में बताया भी था। मैं उस समय से ही शक्ति का बहुत बड़ा फैन हूं, मैंने उन्हें उस गाने पर परफॉर्म करते हुए देखा था और आज उनके साथ डांस करना मेरे लिये सम्मान की बात होगी। वहीं रणवीर ने 'आ रे प्रीतम प्याुरे' गाना चलाने को कहा और फिल्म के उन्हीं स्टेप्स को शाक्ति के साथ किया।
डांस प्लस 4 प्रत्येक शनिवार-रविवार, रात 8 बजे केवल स्टार प्लस पर।
रणवीर सिंह- मैं 'राउडी राठौर' के समय से ही शक्ति का बहुत बड़ा फैन हूं!
Place:
Bhopal 👤By: डिजिटल डेस्क Views: 3735
Related News
Latest News
- कनाडाई मीडिया ने OpenAI पर किया मुकदमा
- आदिगुरू शंकराचार्य ज्ञान परम्परा के सूर्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मीडिया, विज्ञान और समाज के बीच सेतु का कार्य करता है
- UPI: भारत में डिजिटल भुगतान की क्रांति, अक्टूबर 2024 में 23.49 लाख करोड़ के 16 बिलियन लेनदेन
- गौहर महल में कुम्हारों की कलाकृतियों ने बिखेरा आकर्षण, 'भोपाल कुम्हार बाजार 2024' का समापन
- साइबर हेल्प डेस्क शुरू, हबीबगंज थाने में धोखाधड़ी का पहला मामला दर्ज