×

दार्जलिंग की मिस दीप्ति थापा ने दिल्ली में जीता मिस भारत सुपरमॉडल का ख़िताव

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: Bhopal                                                👤By: DD                                                                Views: 2837

दिल्ली। दार्जलिंग वेस्ट बंगाल की मिस दीप्ति थापा ने मिस भारत सुपरमॉडल का खिताब जीतकर दिल्ली में बजाया अपने सौंदर्य और प्रतिभा डंका !

YWCA of Delhi अशोका रोड नई दिल्ली में अमन गांधी फ़िल्म प्रोडक्शन्स द्वारा आयोजित मिस ग्लोरी ऑफ इंडिया-2021 प्रतियोगिता में मिस ग्लोरी ऑफ इंडिया 2021 प्रतियोगिता में 1st रनर अप और उप टाइटल मिस टैलेंटेड की विजेता बनने के साथ साथ मिस भारत सुपरमॉडल 2021 का खिताब जीतकर अपने शहर और राज्य का नाम रोशन किया ।

दार्जलिंग ( सुखिया पोखरी ) की मिस दीप्ति थापा स्वर्गीय नवीन थापा और स्वर्गीय अनुका थापा की बेटी है और श्री सी के थापा को पोती हैं
अपनी इस उपलब्धि पर बहुत खुश है और अपनी जीत का श्रेय अपने माता पिता का आशीर्वाद भाई दीपेश थापा को देना चाहती हैं
अमन गाँधी फ़िल्म प्रोडक्शन के निर्माता निर्देशक डॉ महेश यादव (अमन गाँधी ) का आभार व्यक्त करते हुए दीप्ति थापा ने धन्यवाद दिया और कहा कि अमन गाँधी फ़िल्म प्रोडक्शन एक ऐसा प्लेटफार्म है जो जो खुली आँखों से देखें गए सपने पूरा करता हैं मिस भारत सुपरमॉडल दीप्ति थापा का लक्ष्य हैं कि वो इंटरनेशनल मॉडल बने और बॉलीवुड में अभिनय कर अपने शहर और परिवार का नाम रोशन करे ।

मिस दीप्ति थापा का चयन इंटरनेशनल प्रतियोगिता मिस ग्लोरी ऑफ यूनिवर्स -2021 के लिए किया गया है जो जुलाई माह में थाईलैंड में आयोजित की जाएगी

Related News