
8 जनवरी 2023। भोपाल के गायक आशिक भोपाली जिसका असली नाम रोहित श्रीवास्तव है, ये भोपाल के ही रहने वाले एक ऐसे कलाकार जिन्होने आज अपना ही नहीं बल्कि अपने भोपाल शहर का भी नाम रोशन किया है। इनका एक गाना कल रात ऑनलाइन मिली एक लड़की 2019 मे काफी लोक प्रिय रहा था। अब अपने नये गाने के साथ जाने माने गायक मीका सिंह के साथ फिर से आ गया है। इस गाने में मीका सिंह और रोहित दोनों ने ही अपनी आवाज़ दी है। ये गाना 7 जनवरी को मीका सिंह की ही कंपनी म्यूजिक एंड साउंड के यूट्यूब चैनल पर आ गया है। साथ ही ये टीवी पर पीटीसी पंजाबी और पीटीसी चकड़े पर भी देखने को मिलेगा। रोहित का कहना है कि ये उनके लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और इसके आगे भी वो इस सफर को ऐसे ही रूझान और एकनिष्ठ होकर आगे बढ़ाएंगे इसी तरह के और भी गाने आपके सामने आएंगे। आप सभी ने इतना प्यार और सम्मान दिया उसके लिए धन्यवाद और आप सभी यूट्यूब पर इस गाने का आनंद उठाएं।
Music & Sound Official YouTube : https://youtube.com/@MusicAndSoundOfficial
SOCIAL : Aashiq Bhopali
Instagram : https://instagram.com/aashiq_bhopali_official
Facebook : https://www.facebook.com/rohit.musicdirector?mibextid=ZbWKwL
Instagram Music And Sound Official :
https://instagram.com/musicandsoundofficial