
Place:
वेब डेस्क 👤By: वेब डेस्क Views: 18661
हाल ही में नन (महिला संत) बनी सोफिया ने फिर से एक बयान दिया है जिससे लोग बखेड़ा खड़ा कर सकते हैं. वैसे विवाद उन के साथ?साथ ही चलते हैं.
दरअसल सोफिया उन हमलों का जवाब दिया है जिनमें जिस्म की नुमाइश को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.
उनका कहना है कि जिन्हें उनके कम कपड़े पहनने से दिक्कत है उन्हें वे बताना चाहेंगी कि वे अभी भी रामदेव बाबा से ज़्यादा कपड़े पहनती हैं.
वे आगे कहती हैं कि औरतों भगवान की देन हैं और उन्हें सिर्फ उनके कपड़ों से नहीं बल्कि सम्पूर्णता में देखा जाना चाहिए.