01 फरवरी 2023। अमन गाँधी फ़िल्म प्रोडक्शन द्वारा 30 जनवरी को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर 'अमन के गाँधी' Song (Audio) का लोकार्पण नई दिल्ली में किया गया, गीत के जरिये महात्मा गांधी जी को नमन करते हुए श्रंद्धांजलि दी।
गीत का ऑडियो और पोस्टर का लोकार्पण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (राजसभा संसद) राजमणि पटेल द्वारा किया गया। अमन गाँधी फ़िल्म प्रोडक्शन के निर्माता निर्देशक डॉ. महेश यादव (अमन गांधी) गीत के लेखक है और बॉलीवुड सिंगर मोहम्मद सलामत ने गीत में अपनी आवाज़ देकर बहुत ही खूबसूरती से गाया हैं, साथ गायिका अनुष्का शिकतोडे ने अपनी आवाज़ से गीत की शान बड़ाई हैं तथा संगीत दीपक गुप्ता जी ने दिया हैं जो प्रख्यात गायिका पालक मुच्छल के भाई हैं।
'अमन के गाँधी' अभी ऑडियो लांच हुआ हैं जल्दी ही इसका वीडियो आएगा जिसमे कांग्रेस नेता राज्यसभा सदस्य श्री राजमणि पटेल, समाजवादी चिंतक डॉ. संतोष कुमार, डॉ. नुपुर सक्सेना, इटली की मॉडल मिस ओल्गा और ग्वालियर की मॉडल और एक्ट्रेस मिस मृणालिनी सेलर, सरदार सुखइंदर सिंह, फरमान अहमद, सहित अन्य कलाकार डॉ. महेश यादव (अमन गाँधी) के साथ मुख्य भूमिका निभाएंगे।
नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम महात्मा गाँधी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एक दीप जलाया और सभी ने मौन रखकर गाँधी जी का स्मरण किया।
'अमन के गाँधी' गीत के माध्यम से गाँधी जी को श्रद्धांजलि
Place:
Delhi 👤By: prativad Views: 3967
Related News
Latest News
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवागढ़ में 209 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण
- 100 करोड़ में भी सास नहीं बनूंगी: अमीषा पटेल
- 'टॉप गन' स्टार टॉम क्रूज़ असल ज़िंदगी में बने सैन्य हीरो
- गूगल ने पेश किया क्रांतिकारी क्वांटम कंप्यूटिंग चिप 'विलो', मिनटों में हल होंगी असंभव गणनाएं
- जनजातीय कला और संस्कृति का अनूठा संगम आदि महोत्सव 2024 का आयोजन 20 से 30 दिसंबर तक
- मध्यप्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र: विपक्ष और सत्ता पक्ष में तीखी बहस, कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित