
जिस प्रकार से देखा जाए तो बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के नाम अभी पूर्व में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ चुकी है. दरअसल अमेरिका की 'W' मैगजीन ने प्रियंका को 'हॉलीवुड रॉयल्स' कैटेगरी में शामिल किया है. अब प्रियंका, सिंडी क्रोफोर्ड, क्रिस इवांस, केनी वेस्ट और हेली बेरी के साथ हॉलीवुड रॉयल्टी में शामिल हो गई हैं.
वैसे भी देखा जाए तो वैसे भी बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों इंटरनेशनल टीवी शो 'क्वांटिको' के दूसरे सीजन को लेकर सुर्खियों में हैं। इस शो का पहला एपिसोड भी मंगलवार को टेलीकास्ट हो चूका है. अपने इस नए सीजन में हमे अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का बहुत ही हॉट अंदाज नजर आ रहा है.
आपको बता दे कि इस शो के अंत में यह दर्शाया गया है कि प्रियंका अपनी को-स्टार से बातचीत कर रही हैं और उसके बाद वे उसके साथ स्ट्रिप करती हैं। शो में प्रियंका हमे एलेक्स पेरिस के किरदार में नजर आ रही है.