दलाई लामा का पोस्टर के माध्यम से अभिनंदन किया गया
अमन गाँधी फ़िल्म प्रोडक्शन्स के निर्माता निर्देशक डॉ. महेश यादव
(अमन गाँधी) द्वारा नई दिल्ली के YMCA ऑडिटोरियम में मिस एवं मिसेस भारत 2023 प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें इंदौर मध्य प्रदेश की श्रीमती विनीता कुमार ने मिसेस भारत-2023 का खिताब जीता तथा इस क्रम में मिसेस ग्लोरी ऑफ वर्ल्ड खिताब से भी सम्मानित किया।
श्रीमती विनीत कुमार पेशे से होम्योपैथी चिकित्सक हैं और बचपन से नृत्य, अभिनय और मॉडलिंग के क्षेत्र में रुचि रखती हैं, कुछ दिन पूर्व श्रीमती विनीता ने डांस पावर जो जल्दी TV चैनल पर आने वाला है में टॉप 8 में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया तथा सामाजिक कार्यों में भी सलंग्न हैं, श्रीमती विनीता कुमार 2019 की तुलिका मिसेस इंदौर की विजेता रही हैं।
श्रीमती विनीता कुमार का 20 प्रतिभागियों में से चयन किया गया था वह अपनी सफलता का श्रेय अपने पति श्री अरविंद कुमार व अमन गांधी फ़िल्म प्रोडक्शन्स को धन्यवाद देती है कि जो उन्होंने इतना बड़ा प्लेटफार्म 10 मई को मिस और मिसेस भारत 2023 प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि व जूरी मेम्बेर्स राजसभा सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजमणि पटेल,तिब्बती पार्लियामेंट के पूर्व उप स्पीकर आचार्य आचार्य येशी, वरिष्ठ समाजसेवी श्याम गंभीर और मिस ग्लोरी ऑफ यूनिवर्स 2021-22 डॉ .मिस निकिता मान थीं।
प्रतियोगिता के प्रारंभ में डॉ. महेश यादव ( अमन गाँधी ) ने परम पावन दलाई लामा जी को मानवता करुणा और अहिंसा के पथ को जीवित रखने की लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और हाथों ने परम पूज्य दलाई लामा जी के लिए हृदय से अभिनंदन,भारत तिब्बत मैत्री अमर रहे और उनकी लम्बी आयु की कामना के पोस्टर लेकर स्टेज पर वाक की मिस व मिसेस भारत 2023 के आयोजक और सोशल एक्टिविस्ट डॉ महेश यादव ( अमन गाँधी ) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि परम पूज्य दलाई लामा विश्शान्ति के पितामह हैं और उनका कद आसमान से भी ऊंचा हैं और उनकी दया करूँगा और मानवता समुद्र से भी विशाल हैं ऐसे महामानव की आज पूरे विश्व को जरूरत हैं।
मिसेस भारत की विजेता श्रीमति विनीता कुमार से जब परम पावन दलाई लामा जी के विषय मे अपने विचार पूछे तब बहुत ही विन्रमता औऱ आदर भाव से परम पावन 14th दलाई लामा जी को शांतिदूत महामानव बताया और आज सारी दुनियां में पूज्यनीय हैं ,हम सबकी भी उनके प्रति आस्था और सम्मान हैं,हमारा सौभाग्य हैं कि हम इस युग मे जन्मे जिस युग मे परम पावन दलाई लामा जी अवतरित हुए
श्रीमती विनीता कुमार को मिस ग्लोरी ऑफ यूनिवर्स 2021-22 डॉ निकिता मान ने ताज पहनाया और अभी सम्मानीय अथितियों ने शुभकामनाएं प्रदान की प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश,सिक्किम, दिल्ली,विहार,उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों प्रतिभागियों ने उपस्तिथि होकर और ऑनलाइन भी भाग लिया मिस केटेगरी में हिमाचल की मिस रशिन शर्मा ने 2023 का टाइटल जीता।
इंदौर की श्रीमती विनीता कुमार ने जीता मिसेस भारत-2023 का खिताब
Place:
नयी दिल्ली 👤By: prativad Views: 1358
Related News
Latest News
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवागढ़ में 209 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण
- 100 करोड़ में भी सास नहीं बनूंगी: अमीषा पटेल
- 'टॉप गन' स्टार टॉम क्रूज़ असल ज़िंदगी में बने सैन्य हीरो
- गूगल ने पेश किया क्रांतिकारी क्वांटम कंप्यूटिंग चिप 'विलो', मिनटों में हल होंगी असंभव गणनाएं
- जनजातीय कला और संस्कृति का अनूठा संगम आदि महोत्सव 2024 का आयोजन 20 से 30 दिसंबर तक
- मध्यप्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र: विपक्ष और सत्ता पक्ष में तीखी बहस, कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित