×

अक्षय की 'ओएमजी 2' है शानदार; सनी की 'गदर 2' देख दर्शकों की आंखों में आ गए आंसू

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: भोपाल                                                👤By: prativad                                                                Views: 2720

OMG 2, Gadar 2 Movie Review Release : अक्षय कुमार की ओएमजी 2 और सनी देओल स्टारर गदर 2 आज सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है.

'गदर 2' में सनी देओल ने बिना हैंडपंप उखाड़े पाकिस्तानों को किया खौफजदा
गदर के प्रेम कथा बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर रही थी. इस फिल्म में देओल ने पाकिस्तान में जो हैंडपंप उखाड़ा था उसे पाकिस्तानियों को खौफजदा कर दिया था. वहीं गदर 2 में सनी इस बार हैंडपंप उखाड़ते नहीं है बस देखते हैं और पाकिस्तानी दुश्मन पसीना-पसीना हो जाते हैं. गदर एक इमोशन है और गदर 2 देखते हुए ये बात अच्छे से महसूस होती है. जब तारा सिंह पाकिस्तान में दुश्मनों का बैंड बजाता है और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता है तो पूरा थिएटर तालियों से गूंज उठता है. इस बीच फिल्म का रिव्यू भी आ गया है

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 के पोस्टर का फैंस ने किया दूध से अभिषेक
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'ओएमजी 2' आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. वहीं मुबई से ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो में फैंस को अक्षय कुमार की ओएमजी 2 के पोस्टर का दूध से अभिषेक करते हुए देखा जा सकता है.

रिलीज के पहले दिन ही ऑनलाइन लीक हुई 'गदर 2'
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है जिसे देखते हुए मेकर्स भी खुशी से झूम रहे हैं. वहीं इस बीच एक खबर ने फिल्म की स्टारकास्ट सहित पूरी टीम को बड़ा झटका दिया है. दरअसल रिलीज के कुछ घंटों बाद ही 'गदर 2' ऑनलाइन लीक हो गई है. ये फिल्म एचडी प्रिंट में फ्री डाउनलोड करने और देखने के लिए कई टोरेंट साइट्स जैसे तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, फिल्मीज़िला, मूवीरुलज़ और अन्य पर अवेलेबल है

केआरके ने OMG 2 को बताया शानदार, सभी पेरेंट्स से बच्चों को दिखाने की अपील की
सेल्फ क्रिटिक्स कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म 'ओएमजी 2' को लेकर अपना रिव्यू ट्विटर पर शेयर किया है. केआरके ने लिखा, "अक्षय कुमार की फिल्म OMG2 और यह शानदार है. अक्षय का लुक और एक्टिंग टॉप क्लास है. बाकी सभी कलाकारों ने भी अपने किरदार शानदार ढंग से निभाए हैं. सभी पेरेंट्स को इसे अपने बच्चों के साथ जरूर देखना चाहिए, मैं इस बहुत अच्छी फिल्म को 3स्टार देता हूं."

अक्षय कुमार ने अपने फैंस से की OMG 2 देखने की अपील
साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ओएमजी 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वहीं अक्षय कुमार ने अपने फैंस से उनकी लेटेस्ट फिल्म सिनेमाघरों में देखने की अपील की है.


Related News

Global News