
बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने एक बड़ा खुलासा किया है। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में नील ने कहा कि उनकी मां अगले जन्म में उनकी गर्लफ्रेंड बनना चाहती हैं। शायद यह पहली मां हैं, जिन्होंने अपने बेटे को लेकर ऐसी इच्छा जाहिर की है। नील की मां के इस बयान ने सबको हैरान कर दिया है।
नील ने इंटरव्यू के दौरान बताया, 'मेरी मां चाहती हैं कि अगले जन्म में वो मेरी मां नहीं, बल्कि गर्लफ्रेंड बनें। इसके अलावा उन्हें लगता है कि मैं काफी एक्सप्रेसिव हूं और इसलिए वो मुझसे प्यार करती हैं। मैं शायद दुनिया का सबसे ज्यादा रोमांटिक पर्सन हूं। निगेटिव कैरेक्टर्स को मैं एंज्वॉय करता हूं, क्योंकि मैं पर्सनल लाइफ में बिल्कुल अपोजिट हूं।'
संजय लीला भंसाली के लिए 'पद्मावती' बनी 'पनौती', को-प्रोड्यूसर ने छोड़ा साथ!
बता दें कि मशहूर सिंगर मुकेश के पोते और नितिन मुकेश के बेटे नील नितिन मुकेश ने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। 2007 में उन्होंने 'जॉनी गद्दार' से बतौर हीरो फिल्मी सफल शुरू किया। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं, लेकिन बॉलीवुड में अपना वो मुकाम नहीं बना पाए, जिसकी उन्हें चाहत थी।
लेकिन नील ने अभी तक हिम्मत नहीं हारी है। वह जल्द ही अमेरिकन टीवी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में नजर आएंगे। इसमें वह बोल्ड और सेक्स सीन भी देते हुए नजर आएंगे। वैसे बता दें कि फिल्म 'जेल' में भी नील न्यूड सीन दे चुके हैं।