मॉडल से नन बनी सोफिया अब शूर्पणखा का रोल प्ले करती नजर आईं। दिल्ली के लाल किला मैदान में चल रही रामलीला इस बार कुछ खास रंग लेकर आई है। बॉलीवुड के एक्टर्स इसमें राम, सीता से लेकर रावण तक सभी बड़े किरदार निभा रहे हैं। रावण के रोल में गजेन्द्र चौहान और सीता की भूमिका गुरलीन चोपड़ा और शुर्पणखा का रोल सोफिया हयात निभा रही हैं। बता दें कि शूर्पणखा रावण की बहन थी। जिसकी राम के छोटे भाई लक्ष्मण ने नाक काट दी थी। दिल्ली के लाल किला मैदान में होने वाली रामलीला में कई बॉलीवुड और टीवी सितारे रामलीला करते हुए नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी सोफिया हयात ने इस साल अप्रैल में अपना आध्यात्मिक अवतार सभी के सामने पेश किया था। उन्होंने कहा था कि अब वो मदर सोफिया बन गई हैं। 2013 में बिग बॉस के सातवें सीजन में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री करने वाली सोफिया कैंडी ब्रार, आतिफ अजिम, एजाज खान और विवेक मिश्रा के साथ नजर आई थीं।
ब्रिटिश मॉडल, सिंगर और एक्टर सोफिया हयात को वॉग इटैलिया ने 2012 में ?Curvy Icon? के खिताब से नवाजा था। सितंबर 2013 की एफएचएम सूची में उन्हें दुनिया की सबसे सेक्सी महिला में 81वां स्थान दिया गया था। इसके अलावा उन्हें वेलकम बाजी मेहमान नवाजी की सिरीयल में भी देखा गया था।
बता दें कि नन बनने के बाद भी ब्रिटिश मॉडल सोफिया हयात लगातार लाइम लाइट में बनी हुई हैं। नन बनने के तुरंत बाद जहां सोफिया लगातार खुद को ढके लिबाजों में दिखाती रहीं तो वहीं अब वे सोशल साइट पर लगातार एक के बाद एक अपनी बोल्ड इमेज लेकर आ रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिर से कुछ चौकाने वाली बिकनी अवतार की तस्वीरें अपलोड की हैं। इन फोटोज को देखकर साफ लगता है कि सोफिया हयात अपने पुराने अंदाज में पूरी तरह से वापस आ चुकी हैं। इन दिनों सोफिया हयात सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं।
सोफिया हयात बनीं शूर्पणखा कटवा ली अपनी नाक
Place:
Mumbai 👤By: Digital Desk Views: 18756
Related News
Latest News
- कनाडाई मीडिया ने OpenAI पर किया मुकदमा
- आदिगुरू शंकराचार्य ज्ञान परम्परा के सूर्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मीडिया, विज्ञान और समाज के बीच सेतु का कार्य करता है
- UPI: भारत में डिजिटल भुगतान की क्रांति, अक्टूबर 2024 में 23.49 लाख करोड़ के 16 बिलियन लेनदेन
- गौहर महल में कुम्हारों की कलाकृतियों ने बिखेरा आकर्षण, 'भोपाल कुम्हार बाजार 2024' का समापन
- साइबर हेल्प डेस्क शुरू, हबीबगंज थाने में धोखाधड़ी का पहला मामला दर्ज