
बॉलीवुड के देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने अमेरिकी टीवी सीरियल क्वांटिको के दूसरे सीजन की शूटिंग में लगी हुई है. हाल ही में इस शो से प्रियंका की हॉट तस्वीरे सामने आई है. जिसमे वे काफी हॉट नजर आ रही है. इस शो में प्रियंका पहले से भी हॉट नजर आ रही है. और देखा जाए तो अभिनेत्री प्रियंका की यही कुछ हॉट तस्वीरे काफी वायरल भी हुई थी. जिनमे की हमे उनका बोल्ड अंदाज भी नजर आया था.
अब एक बार फिर से हमे अभिनेत्री प्रियंका के बारे में पता चला है. अभी हाल ही में अभिनेत्री प्रियंका हमे अपने द्वारा पहनी गई एक टीशर्ट के कारण चर्चाओ में बनी हुई है. जिसके कारण उनका कुछ नया विवाद भी सामने आया है. अभी हाल ही में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने Cond? Nast Traveller मैगजीन के लिए अपने एक फोटोशूट को अंजाम दिया है
व प्रियंका मैगजीन के कवर पर भी हमे नजर आ रही है. तथा विवाद उनके द्वारा पहनी गई टॉप है. अभिनेत्री प्रियंका की टी-शर्ट पर लिखा ये मैसेज 'शरणार्थी', आप्रवासी और बाहरी व्यक्ति का अपमान करना कर रहा हैं और उन्हें ट्रेवलर से कम आंक रहा है। जिसके कारण ही उनकी आलोचना हो रही है.