हैदराबाद: फिल्म जगत के तमाम सितारे 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में शानदार अंदाज में शिरकत कर जलवा बिखेरने में लगे हुए हैं। ऐसे में पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय की लेटेस्ट झलक फेस्टिवल से सामने आई है, जिसमें 'ताल' सुंदरी कमाल की लग रही हैं। कान्स के दूसरे दिन की झलक में ऐश्वर्या ईवा लोंगोरिया के साथ भी पोज देती कैमरे में कैद हुई हैं।
ब्लू और सिल्वर आउटफिट में गजब की ग्लो कीं ऐश्वर्या
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में पहले दिन पूर्व मिस वर्ल्ड ब्लैक और गोल्डन आउटफिट में बेहद ग्लैमरस नजर आई थीं. वहीं, दूसरे दिन भी ऐश्वर्या का कान्स लुक कमाल का लगा। ब्लू और सिल्वर आउटफिट में वह बेहद शाइन कर रही थीं। फाल्गुनी और शेन पीकॉक गाउन पहन एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर अमेरिकी एक्ट्रेस और फिल्म मेकर ईवा लोंगोरिया के साथ पोज देती नजर आईं। गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय हाल ही में घायल हो गई थीं। उनकी दाहिने हाथ में आर्म स्लिंग देखा गया था।
Big props to her for being able to even walk in this dress in heels and a broken arm#AishwaryaRaiBachchan #AishwaryaAtCannes pic.twitter.com/ZG0SUh7M8Y
— Bewitching Bachchans (@TasnimaKTastic) May 17, 2024
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में कई भारतीय सितारे शिरकत कर रहे है। अदिति राव हैदरी, शोबिता धूलिपाला, जैकलीन फर्नांडीस और उर्वशी रौतेला जैसी भारतीय हसीनाएं रेड कार्पेट शोभा बढ़ाने के लिए तैयार हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी बीते बुधवार को अपने डेब्यू के साथ भारत में डेब्यू करने वाली पहली एक्ट्रेस थीं।