बॉलीवुड की आइटम क्वीन मलाइका अरोड़ा सिर्फ अपनी डांसिंग स्किल्स और खूबसूरती के लिए ही नहीं बल्कि अपनी बिजनेस एक्यूमेन के लिए भी जानी जाती हैं। फिल्मों में कम नजर आने के बावजूद, मलाइका लग्जरी लाइफ जीती हैं। आखिर कैसे? आइए जानते हैं।
कई कंपनियों में निवेश
मलाइका ने अपने फिल्मी करियर से कमाए गए पैसों को कई कंपनियों में निवेश किया है। उन्होंने योग स्टूडियो, फैशन ब्रांड्स, फूडटेक स्टार्टअप्स जैसे कई क्षेत्रों में पैसा लगाया है।
योग स्टूडियो: मलाइका ने Diva Yoga नाम से एक योग स्टूडियो की चेन शुरू की है। उनका लक्ष्य इस स्टूडियो को पूरे देश में फैलाना है।
फैशन ब्रांड: मलाइका ने फैशन ब्रांड Label Life के साथ साझेदारी की है।
फूडटेक स्टार्टअप: उन्होंने Rebel Foods के साथ मिलकर Nude Bowl नाम से एक डिलीवरी-ओनली सर्विस भी शुरू की है।
वेलनेस ब्रांड: मलाइका ने SARVA Yoga जैसे वेलनेस ब्रांड्स को भी सपोर्ट किया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में विस्तार
मलाइका अपने इन्वेस्टमेंट वेंचर, Malaika Arora Ventures के जरिए अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी कदम रखना चाहती हैं। उनका मानना है कि भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम तेजी से बढ़ रहा है और देश में उद्यमिता को बढ़ावा देना चाहिए।
क्यों हैं मलाइका इतनी सफल बिजनेसवुमन?
जुनून: मलाइका जो भी करती हैं, उसे पूरे जुनून के साथ करती हैं।
विज़न: उनके पास एक स्पष्ट विज़न है और वे जानती हैं कि वे क्या हासिल करना चाहती हैं।
नेटवर्किंग: मलाइका का एक मजबूत नेटवर्क है, जिसकी वजह से उन्हें कई अच्छे अवसर मिलते हैं।
मलाइका अरोड़ा सिर्फ एक बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं बल्कि एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से एक अलग मुकाम हासिल किया है। मलाइका की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
मलाइका अरोड़ा: सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बिजनेस में भी छा रही हैं!
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 760
Related News
Latest News
- भारतीय उपभोक्ताओं के लिए रिलायंस ने पेश की नई एनर्जी ड्रिंक "रसकिक ग्लूको एनर्जी"
- मेटा ने हटाए AI-संचालित सोशल मीडिया अकाउंट्स, विवादों के बाद लिया बड़ा फैसला
- विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध - मुख्यमंत्री साय
- मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने सरकार को दिया 6 हफ्ते का समय, यूनियन कार्बाइड के कचरे का निपटारा चुनौतीपूर्ण
- भारत ने अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट को खारिज किया, मालदीव के राष्ट्रपति के खिलाफ साजिश के आरोपों को नकारा
- देश के 80 प्रतिशत से अधिक घड़ियालों का घर है चंबल नदी “घड़ियाल राज्य है मध्यप्रदेश’’