21 दिसंबर 2024। बॉलीवुड की ग्लैमरस और बेबाक अदाकारा अमीषा पटेल ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। 'गदर 2' में सकीना का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीतने वाली अमीषा ने साफ कह दिया है कि चाहे उन्हें 100 करोड़ रुपये भी मिलें, तब भी वह स्क्रीन पर सास का किरदार नहीं निभाएंगी।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब 'गदर 2' के निर्देशक अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में सुझाव दिया कि अमीषा को अब उम्रदराज किरदार निभाने चाहिए। उन्होंने नरगिस दत्त का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने 'मदर इंडिया' में कम उम्र में मां का किरदार निभाया था। लेकिन अमीषा ने इस पर ऐसा जवाब दिया, जिसने सबका ध्यान खींच लिया।
अमीषा ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर लिखा, "सकीना सिर्फ जीते की मां है, जैसा कि 'गदर 1' में थी। वह तारा सिंह की पत्नी है और सास बनने का सवाल ही नहीं उठता। और यह मैं 100 करोड़ रुपये मिलने पर भी नहीं करूंगी!"
@Anilsharma_dir super proud to be jeeteys mom but it shall end at that only and that too only for gadar brand 🙏🏻never a mother in law in this life time even I get paid 100 crores 😀🙏🏻🩷massive respect for u and u are family to me but pls rectify this thought process 🩷 pic.twitter.com/5uQzLqDjCd
— ameesha patel (@ameesha_patel) December 20, 2024
उन्होंने आगे लिखा, "प्रिय अनिल जी, यह एक फिल्म है, कोई असली परिवार नहीं। मुझे तय करने का पूरा हक है कि मैं क्या करना चाहती हूं। गदर ब्रांड हमेशा तारा, सकीना और उनके बेटे के इर्द-गिर्द ही रहेगा।"
अमीषा ने यह भी साफ किया कि दर्शक उन्हें और सनी देओल को सास-ससुर के किरदार में नहीं देखना चाहते। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "फैंस तारा को हीरो और सुपरहीरो के रूप में देखना पसंद करते हैं। सास-ससुर का टैग हमारे लिए नहीं है।"
इस बयान के बाद फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में बहस छिड़ गई है। जहां कुछ लोग अमीषा के आत्मविश्वास की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ का मानना है कि यह अनिल शर्मा के सुझाव को ठुकराने का एक तीखा तरीका था।
लेकिन एक बात तो साफ है—अमीषा पटेल सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी 'सुपर साकीना' बनकर हर किसी को जवाब देने में माहिर हैं।