प्रधानमंत्री श्री मोदी करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: भोपाल                                                👤By: prativad                                                                Views: 808

समिट के समापन सत्र में शामिल होंगे केन्द्रीय मंत्री श्री अमित शाह

भोपाल में 24-25 फरवरी को होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे, जबकि समापन सत्र में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की उपस्थिति होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रि-परिषद की बैठक में यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री श्री मोदी 23 फरवरी को छतरपुर में कैंसर अस्पताल का भूमि-पूजन करेंगे और अगले दिन 24 फरवरी को GIS का उद्घाटन करेंगे। समिट की तैयारियां जोरों पर हैं। विदेशों से आने वाले उद्योग समूहों और वाणिज्यिक दूतावासों के साथ बेहतर समन्वय के लिए 12 फरवरी को नई दिल्ली में विशेष बैठक आयोजित की जाएगी।

प्रयागराज यात्रा के लिए विशेष व्यवस्थाएं:
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रयागराज कुंभ के दौरान मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए रीवा, मैहर, सतना, मऊगंज और सीधी में ठहरने, भोजन, और बच्चों के लिए आवश्यक सामान जैसे दूध और बिस्किट की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा चिकित्सा सुविधाओं के लिए एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है। जाम की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पार्किंग, हाई-वे पेट्रोलिंग और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की भी व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रयागराज यात्रा का कार्यक्रम बनाते समय भीड़ और यातायात की स्थिति की जानकारी गूगल सहित अन्य स्रोतों से लें। उन्होंने मंत्रियों और विधायकों से भी जनता को इस संबंध में जागरूक करने की अपील की।

विधानसभा वार विजन डॉक्यूमेंट और वर्चुअल संवाद की पहल:
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रि-परिषद के सदस्यों से विधानसभा वार विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने का सुझाव दिया। उन्होंने मंत्री और विधायकों को क्षेत्र के लोगों से बेहतर संवाद के लिए वर्चुअल प्लेटफॉर्म विकसित करने की सलाह दी। इससे न केवल विधानसभा क्षेत्रों में बल्कि राजधानी से भी जनता के साथ निरंतर और प्रभावी संपर्क बनाए रखा जा सकेगा।

मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में वंदे मातरम के गान के साथ आरंभ हुई, जिसमें मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास और जनकल्याण पर केंद्रित योजनाओं पर चर्चा की।

Related News

Global News