बॉक्स ऑफिस पर 'सुल्तान' का प्रदर्शन ट्रेड विशेषज्ञों को चौंका रहा है। उनके अनुमान गलत साबित हो रहे हैं। पहले दिन ट्रेड के तमाम दिग्गज चीख-चीख कर दावे कर रहे थे कि फिल्म 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। हो सकता है कि 'हैप्पी न्यू ईयर' के सर्वाधिक कलेक्शन के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दे। पहले दिन के कलेक्शन हुए 36.54 करोड़ रुपये। इसे देख ये थोड़ा सकते में आ गए। बेचारे भूल गए थे कि 6 जुलाई वर्किंग डे था।
दूसरे दिन ईद की छुट्टी थी। फिर एक बार सबने बड़े दावे किए। कलेक्शन हुए 37.24 करोड़ रुपये। दो दिन के कलेक्शन के आधार पर माना गया कि तीसरे दिन कलेक्शन 22 से 24 करोड़ रुयपे तक सिमट जाएंगे, लेकिन 'सुल्तान' ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा दांव चला कि ये विशेषज्ञ फिर चौंक गए। तीसरे दिन के कलेक्शन हुए 31.50 करोड़ रुपये। तीन दिन में फिल्म ने 105.34 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन हासिल किया।
चौथे दिन माना जा रहा है कि कलेक्शन में गिरावट आएगी, लेकिन लग रहा है कि चौथे दिन के कलेक्शन और बढ़ कर आएंगे। सुल्तान का चौथा दिन 'शनिवार' को आया। इस दिन लगभग आधे लोगों की छुट्टी रहती है और वीकेंड का भरपूर फायदा मिलता है। संभव है कि चौथे दिन के कलेक्शन 40 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाए। इस तरह से चार दिन में कलेक्शन का आंकड़ा 140 करोड़ रुपये के पार निकल जाएगा।
Box Office : कैसा रहा सुल्तान का चौथा दिन
Place:
1 👤By: Admin Views: 17416
Related News
Latest News
- उज्जैन और ग्वालियर के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा जमीन पर
- भारत ने व्हाट्सएप पर 25 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया
- मंत्रि-परिषद के निर्णय: श्रीकृष्ण पाथेय न्यास गठन और 209 स्टाफ नर्सों की नियुक्ति को मंजूरी
- एचआईवी जीनोम की पहचान के लिए नई फ्लोरोमेट्रिक तकनीक विकसित
- भारत को वैश्विक वित्तीय केंद्र बनाने की दिशा में एक कदम है गिफ्ट सिटी - मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मध्य प्रदेश बनेगा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों का घर