
साल 2016 लगभग खत्म हो चुका है। इस साल हमारे फिल्मी जगत ने हमने काफी कुछ देखा। लेकिन इन सभी चीजों में से अगर हम फोटोशूट की बात करें को हाल ही में अभिनेता रितिक रोशन ने लिसा हेडन के साथ काफी बोल्ड तस्वीरें क्लिक करवाई हैं। इन दोनों ने यह फोटोशूट 'वोग मैगजीन 2017' के कवर पेज के लिए करवाया है। इस तस्वीर में रितिक सिल्क जॉगर में शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं। वहीं लिसा ब्लैक स्विमसूट पहने हुए नजर आ रही हैं। इसकी थीम ब्यूटीफुल बॉडी रखी है।
रितिक को उनकी फिटनेस के लिए जाना जाता है। रितिक ने अपनी शानदार बॉडी से दुनियाभर के लोगों को अपना दीवाना बनाया है। वहीं दूसरी तरफ लिसा हेडन भी खुद को काफी फिट रखती हैं।
वैसे हमारे फिल्मी सितारे अक्सर अपनी किसी भी फिल्म की रिलीज से पहले फोटोशूट करवाते हैं। लेकिन साल के अंत में और नए साल की शुरुआत में सितारे जो भी फोटोशूट मैगजीन या कैलेंडर्स के लिए वह सबसे बोल्ड माने जाते हैं। अब देखना यह है कि 2017 की फिल्मी हस्तियां किस तरह से उभरकर आती हैं।