अभिनेता रितिक रोशन ने कहा कि 'मोहनजोदड़ो' के मारधाड़ वाले सीन के निर्देशकों ने बेहतरीन काम किए हैं और फिल्म का क्लाइमैक्स सीन मेरा पसंदीदा है।
फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारीकर द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित फिल्म 'मोहनजोदड़ो' सिंधु घाटी सभ्यता के पृष्ठभूमि पर बनी है।
सिद्धार्थ रॉय कपूर और सुनिता गोवारीकर द्वारा निर्मित फिल्म 'मोहनजोदड़ो' 12 अगस्त को रिलीज होगी। रितिक ने कहा, ??निर्देशकों ने फिल्म के मारधाड़ वाले सीन की बेहतरीन कोरियोग्राफी की है।??
उन्होंने कहा, ??हम इस पर काफी मेहनत कर रहे हैं। जोखिम और चोटें इसका हिस्सा हैं, लेकिन जब अंतत: यह बाहर आया तो काफी अच्छा लगा। क्लाइमैक्स सीन मेरा पसंदीदा है।??
फिल्म के ट्रेलर से इसकी झलकियां देखी जा सकती हैं। इसमें चार सीन हैं, जिसमें एक मगरमच्छ के साथ लड़ाई सहित मारधाड़ वाले काफी सीन हैं।
रितिक ने बताया ये है 'मोहनजोदड़ो' में उनका पसंदीदा सीन
Place:
1 👤By: Admin Views: 18630
Related News
Latest News
- उज्जैन और ग्वालियर के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा जमीन पर
- भारत ने व्हाट्सएप पर 25 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया
- मंत्रि-परिषद के निर्णय: श्रीकृष्ण पाथेय न्यास गठन और 209 स्टाफ नर्सों की नियुक्ति को मंजूरी
- एचआईवी जीनोम की पहचान के लिए नई फ्लोरोमेट्रिक तकनीक विकसित
- भारत को वैश्विक वित्तीय केंद्र बनाने की दिशा में एक कदम है गिफ्ट सिटी - मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मध्य प्रदेश बनेगा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों का घर