
अभिनेता रितिक रोशन ने कहा कि 'मोहनजोदड़ो' के मारधाड़ वाले सीन के निर्देशकों ने बेहतरीन काम किए हैं और फिल्म का क्लाइमैक्स सीन मेरा पसंदीदा है।
फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारीकर द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित फिल्म 'मोहनजोदड़ो' सिंधु घाटी सभ्यता के पृष्ठभूमि पर बनी है।
सिद्धार्थ रॉय कपूर और सुनिता गोवारीकर द्वारा निर्मित फिल्म 'मोहनजोदड़ो' 12 अगस्त को रिलीज होगी। रितिक ने कहा, ??निर्देशकों ने फिल्म के मारधाड़ वाले सीन की बेहतरीन कोरियोग्राफी की है।??
उन्होंने कहा, ??हम इस पर काफी मेहनत कर रहे हैं। जोखिम और चोटें इसका हिस्सा हैं, लेकिन जब अंतत: यह बाहर आया तो काफी अच्छा लगा। क्लाइमैक्स सीन मेरा पसंदीदा है।??
फिल्म के ट्रेलर से इसकी झलकियां देखी जा सकती हैं। इसमें चार सीन हैं, जिसमें एक मगरमच्छ के साथ लड़ाई सहित मारधाड़ वाले काफी सीन हैं।