छोटे परदे की विडम्बनाएं अजीब होती हैं। जहां दो निर्माता एकता कपूर और निखिल सिन्हा के बीच फैंटेसी शो चंद्रकाता बनाने को लेकर टकराव चल रहा था वहीं निखिल ने अपने प्रोजेक्ट के लिये मुख्य अभिनेत्री का नाम फाइनल कर लिया है। यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि एकता कपूर की खोज कृतिका कामरा हैं।
लाइफ ओके पर निखिल सिन्हा के शो चंद्रकांता में चंद्रकांता के मुख्य किरदार के लिये कृतिका कामरा को चुना गया है।
कृतिका ने बताया, "मु-हजये कोई जानकारी नहीं थी कि दोनों निर्माता एक ही प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। मु-हजये तब पता चला जब मैंने इंटरनेट पर दोनों टीजर्स देखे। एकता ने मु-हजये यादगार किरदार दिये हैं और मु-हजये आज भी 'कितनी मोहब्बत है' की आरोही के रूप में पहचाना जाता है। यह चैनलों और प्रोडक्शन हाउस के बीच की प्रतिस्पर्द्धा हो सकती है लेकिन मेरे और एकता के बीच ऐसा कुछ नहीं है। हम दोस्त हैं और मु-हजये पूरा यकीन है कि वह मेरे लिये खुश होगी। ये भी बात है कि दो शोज होने से प्रतिस्पर्द्धा और दिलचस्पी
ब-सजय़ेगी। आखिरकार जो अच्छा होगा दर्शक उसे ही पसंद करेंगे। मैं तो चाहती हूं कि दोनों शोज अच्छा प्रदर्शन करें।"
किन वजहों से इस प्रोजेक्ट के लिये हामी भरी, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मैंने इसके पहले कभी किसी कॉस्ट्यूम ड्रामा में काम नहीं किया था। मैंने बचपन में पहला वाला चंद्रकांता देखा था लेकिन नॉस्टेल्जिया ही इसे करने की वजह नहीं। मु-हजये पटकथा बेहद दिलचस्प लगी। मुख्य किरदार न सिर्फ एक खूबसूरत महिला है बल्कि एक योद्धा भी है जिसका एक मकसद भी है।"
करीब डे-सजय़ साल पहले आखिरी बार राजीव खंडेलवाल के साथ दिखायी दीं कृतिका ने अपने किरदार के लिये तैयारियां शुरू कर दी हैं। "मैं डिटॉक्स करा रही हूं। मैं चाहती हूं कि मेरा वजन और त्वचा बिल्कुल सही हो और मैं स्वस्थ रहूं। लुक का यहां बहुत महत्व है और मैं राजकुमारी की तरह दिखना चाहती हूं," उन्हांंने कहा।
लाइफ ओके के शो चंद्रकांता के मुख्य किरदार के लिये चुनी गयीं कृतिका कामरा
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 19222
Related News
Latest News
- कनाडाई मीडिया ने OpenAI पर किया मुकदमा
- आदिगुरू शंकराचार्य ज्ञान परम्परा के सूर्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मीडिया, विज्ञान और समाज के बीच सेतु का कार्य करता है
- UPI: भारत में डिजिटल भुगतान की क्रांति, अक्टूबर 2024 में 23.49 लाख करोड़ के 16 बिलियन लेनदेन
- गौहर महल में कुम्हारों की कलाकृतियों ने बिखेरा आकर्षण, 'भोपाल कुम्हार बाजार 2024' का समापन
- साइबर हेल्प डेस्क शुरू, हबीबगंज थाने में धोखाधड़ी का पहला मामला दर्ज