
मुंबई के बांद्रा स्थित जियो गार्डन में लैक्मे फ़ैशन वीक 2017 एक से पांच फ़रवरी तक आयोजित हुआ जिसमें फ़िल्म और फ़ैशन जगत की कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की.
फ़ैशन वीक के दौरान अभिनेत्री करीना कपूर भी नज़र आईं. उन्होंने फ़ैशन डिज़ाइनर सव्यसाची के डिज़ाइन किए कपड़े पहन रखे थे.
लेकिन सबसे अधिक चर्चा रही नेपाल में जन्मी ट्रांसजेंडर मॉडल अंजलि लामा की. अंजलि खुले तौर पर ट्रांसजेंडर हैं.
उन्होंने खूब तालियां बटोरीं और उनके फ़ैशन डिज़ायनर जय रामरखरियानी की भी तारीफ़ हुई.
मुंबई में लैक्मे फ़ैशन वीक के दौरान तक़रीबन 90 डिज़ायनरों ने अपनी-अपनी कृतियां पेश कीं.
फ़ैशन डिज़ायनर कोटवारा का परिधान दिखाती हुई अभिनेत्री अदिति राव हैदरी
बॉलीवुड की अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन शशि वनगपल्ली के डिज़ायन किए हुए कपड़ों में.
लैक्मे फ़ैशन वीक में अभिनेत्री डेज़ी शाह.
अभिनेत्री दिशा पाटनी जयंति रेड्डी के डिज़ायन किए हुए कपड़े में.
रितु कुमार की डिज़ायन की हुई ड्रेस में वाणी कपूर.
फ़ैशन डिज़ायनर करण मल्होत्रा के तैयार किए गए ड़िज़ाइन किए कपड़े में कैट वॉक करती हुई एक मॉडल.
नेपाल की ट्रांसजेंडर मॉडल अंजलि लामा ने जय रामरखियानी की डिज़ायन की हुई कृति को पहन वॉक किया. वे पूरे फ़ैशन वीक में चर्चा में रहीं.
Lakme Absolute Grand Finale by @anitadongre @ILoveLakme #LakmeFashionWeek #5DaysOfFashion pic.twitter.com/gqlNAArVxk
— Lakm? Fashion Week (@LakmeFashionWk) February 6, 2017