Place:
1 👤By: Admin Views: 17530
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपने सर्विस से वीआरएस ले लिया है. वह भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी हैं.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सुनीता की वीआरएस अर्जी को मंजूर कर ली है, लेकिन वह 15 जुलाई, 2016 से सेवानिवृत्त मानी जाएंगी. सुनीता यहां असिस्टेंट एडिशनल डायरेक्टर के पद पर काम कर रही हैं. मुख्यमंत्री बनने से पहले केजरीवाल भी भारतीय राजस्व सेवा में बतौर ज्वाइंट कमिशनर तैनात थे. साल 2006 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं उनकी पत्नी सुनीता ने 2016 में इस्तीफा दिया है. सुनीता अपने पति अरविंद से ज्यादा कमाती हैं. जहां मुख्यमंत्री बनने के बाद भी केजरीवाल ने लालबत्ती ठुकरा दी, वहीं सुनीता लालबत्ती की गाड़ी से ही दफ्तर जाती रहीं.