
फ़िल्म ला ला लैंड के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार जीतने वाली एमा स्टोन ट्राफ़ी के साथ
दुनिया का सबसे बड़ा फ़िल्म पुरस्कार. उसकी सबसे बड़ी पुरस्कार श्रेणी और विजेता का एलान करने में सबसे बड़ी ग़लती.
ऑस्कर के इतिहास में 27 फ़रवरी, 2017 का दिन ख़ास रूप से दर्ज किया जाएगा.
फ़िल्म मूनलाइट को एकेडमी अवॉर्ड में बेस्ट पिक्चर का ख़िताब मिला, लेकिन असली ड्रामा ठीक इससे पहले हुआ.
ऑस्कर में बेस्ट ऑरिजीनल स्क्रीनप्ले का पुरस्कार जीतने वाले केनिथ लार्नगन मैनचेस्टर बाय द सी के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीतने वाले कैसी एफ़लेक को गले लगाते हुए
फ़िल्म मूनलाइट को बेस्ट फ़िल्म का पुरस्कार मिला. फ़िल्म के निर्देशक बैरी जेकिंस ट्रॉफ़ी के साथ
89वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह में शामिल होन के लिए आतीं एलिसन विलियम्स.
89वें ऑस्कर पुरस्कार के रेड कार्पेट से होकर जाती भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हॉलीवुड में काम कर रही हैं. ऑस्कर समारोहों में वो दर्शक के रूप में पहुंचीं थीं.