गुआम पर हमले की तैयारी में उत्तर कोरिया

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: New Delhi                                                👤By: PDD                                                                Views: 24536

भारत से क़रीब सात हज़ार किलोमीटर दूर ये छोटा अमरीकी द्वीप गुआम अब उत्तर कोरिया के निशाने पर है.



प्योंगयांग ने कहा कि यह गुआम में अमेरिकी हवाई अड्डे पर एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च करने की एक योजना पर काम कर रहा है।



अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की धमकी के कुछ ही घंटों बाद एक सैन्य बयान जारी किया है.



अमरीका से गुआम की दूरी क़रीब 11 हज़ार किलोमीटर जबकि उत्तर कोरिया से दूरी 3430 किलोमीटर है. यानी गुआम तक पहुंचने की स्थिति में उत्तर कोरिया ज़्यादा नज़दीक नज़र आता है.



हाल ही में अमरीकी सेना ने गुआम में सैन्य अभ्यास किया था. गुआम में अमरीकी सामरिक बमवर्षक विमानों के ठिकाने हैं.









अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव पिछले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा एक नए दौर के प्रतिबंधों को अपनाने के कारण बढ़े।



पिछले महीने उत्तर कोरिया द्वारा इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों (आईसीबीएम) के दो परीक्षणों के जवाब में, अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने बार-बार उत्तर कोरिया के तटस्थ जल में सतह से सतह मिसाइलों का परीक्षण जवाब दिया था।



N. Korea ponders striking US base in Guam after Trump threatens Pyongyang with Fire & Fury, www.prativad.com



'हम इसे बहुत गंभीरता से लेते हैं'

प्योंगयांग से बयानबाजी का जवाब देते हुए, गुआम के कांग्रेस के प्रतिनिधि मैडलेन बोर्डो ने कहा कि गुआम के लोग बढ़ते तनाव पर चिंतित हैं।









Related News

Global News