भारतीय बाजार के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता के साथ- फाॅक्सवैगन ने भोपाल में ईंधन दक्ष एमियो 1.0 लीटर एमपीआइ की पेशकश की
11 जून 2018 से यह मेड-फाॅर-इंडिया और मेड-इन-इंडिया एमियो अपने 44वें गंतव्य के रूप में भोपाल में कदम रखेगी। मध्य क्षेत्र में इसने 5,000 किमी से अधिक की यात्रा सफलतापूर्वक पूरी कर ली है।
ईंधन दक्ष एमियो 1.0लीटर एमपीआइ की पेशकश समूचे भारत में एक मल्टी-सिटी रोडशो के माध्यम से की जा रही है। 5000 किमी से अधिक की यात्रा करने के बाद भोपाल मध्य क्षेत्र में 44वें एमियो रोडशो सिटी के रूप में मेजबान की भूमिका निभायेगा
11 से 12 जून 2018 तक संभावित ग्राहकों को एमियो की टेस्ट ड्राइव करने और फाॅक्सवैगन मोटरस्पोर्ट रेसेज के लिये इस्तेमाल होने वाले दमदार एमियो कप कार का अनुभव प्राप्त करने का मौका दिया जायेगा
भारत के पारखी कार खरीदारों के लिए मौके पर बुकिंग्स कराने और लचीली वित्तीय सेवा विकल्प उपलब्ध होंगे
5.62 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत में एमियो 1.0 लीटर 3-सिलिंडर एमपीआइ और 1.5लीटर 4-सिलिंडर टीडीआइ इंजन के साथ डीजल वैरिएंट के लिये मैनुअल और डीएसजी ट्रांसमिशन के एक विकल्प के साथ उपलब्ध होगा
प्रीमियम मोबिलिटी का दायरा बढ़ाते हुये, यूरोप की अग्रणी कार निर्माता कंपनी फाॅक्सवैगन, ने अपने ईंधन दक्ष एमियो 1.0लीटर एमपीआइ इंजन को भोपाल में लाॅन्च करने की घोषणा की है। इसकी शुरूआती कीमत 5.62 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) है। 11 जून 2018 से यह मेड-फाॅर-इंडिया और मेड-इन-इंडिया एमियो अपने 44वें गंतव्य के रूप में भोपाल में कदम रखेगी। मध्य क्षेत्र में इसने 5,000 किमी से अधिक की यात्रा सफलतापूर्वक पूरी कर ली है।
शक्तिशाली एमियो के उत्साह को आगे बढ़ाते हुये संभावित ग्राहकों को अधिक दमदार एवं परफाॅर्मेंस अभिप्रेरित सब-काॅम्पैक्ट सेडान- एमियो कप कार का अनुभव प्रदान करने का मौका दिया जायेगा। कारलाइन को खासतौर से भारत में फाॅक्सवैगेन मोटारस्पोर्ट रेसेज के लिये विकसित किया गया था और इसमें 1.8 टीएसआइ इंजन है, जिसे 6-स्पीड सीक्क्वेंशियल गियर बाॅक्स में लगाया गया है।
एमियो मल्टी-सिटी रोड शो बेहद सामथ्र्य वाले इलाकों में नये-नये लोगों तक पहुंचने पर केंद्रित है। इसके द्वारा फाॅक्सवैगन इंडिया की विशिष्ट कार लाइन्स को देश के हर कोने तक पहुंचाया जा रहा है। यह रोड शो संभावित ग्राहकों को 'भारत के लिए निर्मित' और 'भारत में निर्मित' एमियो की टेस्ट ड्राइव देकर कार के अद्वितीय अंदाज का अनुभव करने का मौका देगा। इसके अतिरिक्त, टेस्ट ड्राइव के जरिये इसकी खूबियों के बारे में जानें और साथ ही लचीले वित्तीय सेवा विकल्पों के साथ मौके पर ही बुकिंग्स करायें।
एमियो 1.0 लीटर एमपीआइ के लाॅन्च की पेशकश पर स्टीफेन नैप, डायरेक्टर, फाॅक्सवैगन पैसेंजर कार्स ने कहा, "1.0लीटर एमपीआइ इंजन में एमियो की पेशकश के साथ हम वैश्विक मानकों के अनुसार भारत में हमारी पेशकशों को जारी रख रहे हैं। एमियो मल्टी-सिटी रोडशो के माध्यम से हमारा लक्ष्य हमारे क्षेत्रीय जुड़ाव को बेहतर बनाना, व्यापक स्तर पर ग्राहकों तक पहुंच स्थापित करना और भारतीय बाजार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करना है।"
फाॅक्सवैगन एमियो:
युवा भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए, एमियो दो फ्युल विकल्पों: 1.0 लीटर 3-सिलेंडर एमपीआइ और 1.5 लीटर 4-सिलेंडर टीडीआइ इंजन में उपलब्ध है। फाॅक्सवैगन के लिए सुरक्षा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है और एमियो में सभी वैरिएंट्स में ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स और एबीएस स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर आते हैं। शानदार स्टाइल और खूबियों से युक्त एमियो में अत्याधुनिक टच स्क्रीन मल्टीमीडिया सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स, सेंटर आर्म रेस्ट, एंटी-पिंच पावर विंडोज के अलावा स्टैटिक काॅर्नरिंग लाइट्स भी मौजूद हैं।
फाॅक्सवैगन के विषय मेंः
फाॅक्सवैगन, जोकि यूरोप के एक अग्रणी कार निर्माता हैं, ये अप! से लेकर टाॅरेग तक अपने माॅडलों की व्यापक रेंज को विश्व स्तर पर 150 से अधिक देशों में बिक्री करते हैं। भारत में फाॅक्सवैगन की ओर से पेश कारों में पोलो, एमियो, वेन्टो, टिगुअन, और आॅल-न्यू पसाट शामिल हैं।
फाॅक्सवैगन ने भोपाल में ईंधन दक्ष एमियो 1.0 लीटर एमपीआइ की पेशकश
Place:
Bhopal 👤By: Admin Views: 3395
Related News
Latest News
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- उज्जैन और ग्वालियर के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा जमीन पर
- भारत ने व्हाट्सएप पर 25 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया
- मंत्रि-परिषद के निर्णय: श्रीकृष्ण पाथेय न्यास गठन और 209 स्टाफ नर्सों की नियुक्ति को मंजूरी
- एचआईवी जीनोम की पहचान के लिए नई फ्लोरोमेट्रिक तकनीक विकसित
- भारत को वैश्विक वित्तीय केंद्र बनाने की दिशा में एक कदम है गिफ्ट सिटी - मुख्यमंत्री डॉ. यादव