रियो ओलंपिक में भारत के लिए पहला मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाने वाली साक्षी मलिक के घर रोहतक में जश्न का महौल है. कवार्टर फाइनल में साक्षी की एंट्री के साथ ही उसके घर पर जहां एक ओर जीत और दुआओं का दौर चल रहा है, वहीं बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. साक्षी की मां को उम्मीद है कि उनकी बेटी से गोल्ड मैडल जीतेगी.इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को रियो ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारत की महिला फ्रीस्टाइल पहलवान साक्षी मलिक को बधाई दी. साक्षी ने बुधवार को 58 किलोग्राम वर्ग में पदक जीता. मोदी ने ट्वीट किया, 'साक्षी मलिक ने इतिहास रच दिया. पूरा देश खुश है. रक्षाबंधन के दिन भारत की बेटी साक्षी ने पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया. हमें साक्षी पर गर्व है.'गौरतलब है कि साक्षी ओलंपिक कुश्ती स्पर्धा में पदक जीतने वाली देश की पहली महिला एथलीट हैं. 23 साल की साक्षी ने कजाकिस्तान की अइसुलू टाइबेकोवा को 58 किलोग्राम वर्ग में पराजित किया. कोरिओका एरेना-2 में हुए इस मुकाबले मे एक समय साक्षी 0-5 से पीछे थीं, लेकिन दूसरे राउंड में उन्होंने उलट-पलट करते हुए इसे 8-5 से जीत लिया.इस स्पर्धा का गोल्ड जापान की कोओरी इको ने जीता, जबकि रूस की वालेरिया काबलोवा ने सिल्वर हासिल किया. काबलोवा ने ही क्वार्टर फाइनल में साक्षी को हराया था. बहरहाल, साक्षी की कामयाबी के बाद से ट्विटर पर दिग्गजों की ओर से साक्षी को बधाई मिल रही है.
साक्षी के धमाल के बाद रोहतक से ट्विटर तक जश्न का महौल, मां बोली- गोल्ड भी लाएगी
Place:
1 👤By: Admin Views: 18394
Related News
Latest News
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिए विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
- रिलायंस जामनगर में 24 महीनों में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करेगी: आकाश अंबानी
- मप्र में साइबर ठगी: श्रीलंका की सिम से पाकिस्तान तक पहुंचा नेटवर्क
- आम जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए मुस्तैदी से करें काम : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों का विरोध प्रदर्शन: संभावना ट्रस्ट क्लिनिक बंद होने पर जताया रोष
- 2025 का स्वागत: नए साल की नई संभावनाएँ